scorecardresearch
 

उत्तराखंडः चमोली में नदी में गिरा वाहन, 8 लोगों की मौत, 5 घायल

उत्तराखंड के चमोली जिले के देवल में रविवार को एक वाहन नदी में गिर गया. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • अंत्येष्टि में जाते समय हुआ हादसा
  • लापता की तलाश में जुटी है SDRF

उत्तराखंड के चमोली जिले के देवल में रविवार को एक वाहन नदी में गिर गया. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए. स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) की एसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि इस हादसे में एक व्यक्ति लापता है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. साथ ही लापता शख्स की तलाश की जा रही है.

सड़क दुर्घटना चमोली जिले के देवाल ब्लॉक में हुई. जानकारी के अनुसार बलान क्षेत्र के लोग गांव के एक बुजुर्ग की अंत्येष्टि के लिए देवाला जा रहे थे. अंत्येष्टि में जा रहे लोग जिस मैक्स वाहन में सवार थे, वह बरसाना के पास अचानक अनियंत्रित हो गया. चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और मैक्स नदी में जा गिरा. वाहन पर लगभग 16 से 18 लोग सवार थे.

Advertisement

आधा दर्जन ने छलांग लगा बचाई जान

वाहन के अनियंत्रित होने के बाद 6 लोगों ने उससे छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. लोगों ने हादसे की सूचना तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ के सहयोग से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. लोगों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया वहीं पांच की मौत उपचार के दौरान हुई.

दुर्घटना स्थल पर पहुंचीं जिलाधिकारी

हादसे की सूचना पाकर जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया भी घटना स्थल पर पहुंच गईं. उन्होंने मातहतों से राहत और बचाव कार्य के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. इस हादसे से इलाके में मातम का माहौल है.

Advertisement
Advertisement