उत्तराखंड के चमोली में बादल फट गया है. देवल ब्लॉक के पद्मल्ला और फलदिया गांव में बादल फटने से एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई है. इस घटना में करीब 10 घरों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. मौके पर जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य शुरू हो गया है.
लगातार बारिश की वजह से उत्तराखंड के केदारघाटी में भी भीषण तबाही मची है. केदार घाटी के अगस्त्यमुनि में बारिश की वजह से लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
गुरुवार देर रात भारी बारिश के कारण अगस्त्यमुनि में जगह-जगह लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया और कुछ गाड़ियां भी मलबे की चपेट में आ गईं.
Uttarakhand: One woman and a child died in a cloudburst which has occurred in Padmalla and Faldiya Gaon village of Dewal block in Chamoli district. About 10 houses of the vaillages have been damaged in the incident. Rescue team and district administration are present at the spot. pic.twitter.com/eSYMCTXnVr
— ANI (@ANI) August 9, 2019
अलकनंदा और मंदाकिनी नदी का जल स्तर बढ़ने से रात के समय ही नदी के आस पास बसे घरों में रहने वाले लोगों को घर खाली करने के लिए कहा गया है. लोगों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थान पर रुकें. अगस्त्यमुनि में लोगों के घरों में और दुकानों में पानी घुस गया. इसकी वजह से इन क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है.
गुरुवार रात को केदारघाटी में बारिश ने जमकर तबाही मचाई. खासकर केदारघाटी के अगस्त्यमुनि में भूस्खलन होने के साथ ही नदी-नालों के उफान पर आने से लोगों के घरों में पानी और मलबा घुस गया.