scorecardresearch
 

चमोली: शादी समारोह से लौट रही गाड़ी खाई में गिरी, पांच लोगों की दर्दनाक मौत

ये घटना ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई और पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
X
जोशीमठ बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पाखी के पास दर्दनाक हादसा
जोशीमठ बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पाखी के पास दर्दनाक हादसा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ हादसा
  • एसडीआरएफ मौके पर, रेस्क्यू जारी
  • स्थानीय नागरिक भी रेस्क्यू में कर रहे सहयोग

जोशीमठ-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाखी के पास शनिवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई. शादी समारोह से लौट रही एक गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के तुरंत बाद एसडीआरएफ और प्रशासन की ओर से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया जो अभी जारी है. सभी शवों को रेस्क्यू करने का प्रयास चल रहा है.

Advertisement

गहरी खाई में गिरी गाड़ी, पांच की मौत

ये घटना शनिवार रात आठ बजे की बताई जा रही है जब एक परिवार शादी समारोह से वापस आ रहा था. ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई और मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई. अब ये हादसा किसी की लापरवाही की वजह से हुआ है या फिर ड्राइवर से कोई गलती हुई, ये साफ नहीं हो पाया है. प्रशासन को जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली, उनकी तरफ से एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया गया.

गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी, ऐसे में रेस्क्यू करना प्रशासन के लिए भी काफी मुश्किल साबित हो रहा है. कई घंटो से एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और वाहन में सवार सभी को रेस्क्यू करने की कोशिश कर रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की काफी मदद की. स्थानीय नागरिक भी रेसक्यू ऑपरेशन में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं.

Advertisement

उत्तराखंड पर पड़ी दोहरी मार

उत्तराखंड की बात करें तो लोग यहां दोहरी मार झेल रहे हैं. एक तरफ फरवरी में चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही हुई तो वहीं दूसरी तरफ अब कोरोना के बढ़ते मामले भी चिंता बढ़ा रहे हैं. इस पहाड़ी राज्य में पिछले कई दिन से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. इसी वजह से राज्य सरकार की तरफ से भी संकेत दिए गए हैं कि कुंभ को समय से पहले समाप्त किया जा सकता है. उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कुंभ मेले में पिछले दस दिनों में कोविड संक्रमितों की संख्या डबल होने का हवाला देते हुए ये संकेत दिए कि लोगों का स्वास्थ्य सरकार की पहली प्राथमिकता है. सरकार कुंभ को लेकर कोई बड़ा निर्णय लेने से नहीं हिचकेगी.  

Advertisement
Advertisement