scorecardresearch
 

हाईकोर्ट की लताड़ के बाद भी उत्तराखंड सरकार खोलेगी चारधाम यात्रा, रखी ये शर्तें

हाई कोर्ट ने अभी हाल ही में सरकार से चारधाम यात्रा को लेकर कई सवाल पूछे थे और कुंभ से लेकर अनेक आयोजनों से देश में फैले कोरोना का भी उदाहरण सामने रखा था. डेल्टा के नए वेरिएंट पर भी चिंता जाहिर की गई थी.

Advertisement
X
तीरथ सरकार की चारधाम यात्रा को हरी झंडी
तीरथ सरकार की चारधाम यात्रा को हरी झंडी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीरथ सरकार की चारधाम यात्रा को हरी झंडी
  • नैनीताल हाई कोर्ट ने फैसले से पहले चेताया था
  • बिना टीका यात्रा करने की अनुमति नहीं मिलने जा रही

उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान कर दिया कि 1 जुलाई से चारधाम यात्रा को आंशिक रूप से शुरू कर दिया जाएगा. अभी के लिए कुछ जिलों के लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी. लेकिन इस फैसले के बाद से ही फिर तीरथ सरकार विवादों में फंसती दिखाई दे रही है. जिस फैसले पर सरकार ने मुहर लगाई है, उसको लेकर नैनीताल हाई कोर्ट द्वारा राज्य सरकार को काफी लताड़ पड़ी है.

Advertisement

तीरथ सरकार की चार धाम यात्रा को हरी झंडी

हाई कोर्ट ने अभी हाल ही में सरकार से चारधाम यात्रा को लेकर कई सवाल पूछे थे और कुंभ से लेकर अनेक आयोजनों से देश में फैले कोरोना का भी उदाहरण सामने रखा था. डेल्टा के नए वेरिएंट पर भी चिंता जाहिर की गई थी. ऐसे में कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि ऐसी परिस्थितियों में चारधाम यात्रा का शुरू होना कहा तक उचित है?

अब शुक्रवार को हुई अहम बैठक के बाद ये साफ हो गया है कि उत्तराखंड सरकार ने कोर्ट की दलीलों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है. उनकी तरफ से मन बना लिया गया है कि इस साल एक जुलाई से चारधाम यात्रा को शुरू किया जाएगा.

इन शर्तों का करना होगा पालन

बताया गया है कि सीमित संख्या के साथ चारधाम यात्रा खुलेगी, लेकिन शुरुआत में सिर्फ स्थानीय लोगों को ही जाने की मंजूरी रहेगी. वहीं यात्रा के लिए तमाम तरह की व्यवस्था करने के लिए सरकार द्वारा एक वरिष्ठ अधिकारी की भी नियुक्ति कर दी गई है. इसके अलावा कोविड की निगेटिव रिपोर्ट और टीकाकरण को भी अनिवार्य कर दिया गया है.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- उत्तराखंड सरकार के दावों की 'आजतक' ने खोली पोल, अल्मोड़ा के जंगलों में शवदाह की अपनी रिपोर्ट पर कायम

ऐसे में बिना टीका यात्रा करने की अनुमति नहीं मिलने जा रही है. अभी के लिए सरकार ने जरूर चारधाम यात्रा को हरी झंडी दिखाई है, लेकिन कुंभ आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को कई बार निशाने पर लिया गया था.

ऐसा देखा गया था कि कुंभ के बाद उत्तराखंड में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़े थे. ऐसे में अब जब फिर कोरोना काल में चारधाम यात्रा को मंजूरी दी गई है तो तीरथ सरकार पर सवाल उठने लगे हैं.

Advertisement
Advertisement