उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन शनिवार को गंगा नदी में गिरने से बाल-बाल बच गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब मुख्य न्यायाधीश रंगनाथन, देवप्रयाग में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे. इसी दौरान जैसे ही वो गंगा नदी के बिल्कुल किनारे पहुंचे, अचानक ही उनका पैर फिसल गया. हालांकि उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें ऐन मौके पर पकड़ लिया और वो नदी में गिरते-गिरते बच गए.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस घटना का एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में मुख्य न्यायाधीश नीले रंग की शर्ट और काली पैंट पहने दिख रहे हैं. पहले वो थोड़ी ऊंचाई पर खड़े होते हैं, लेकिन तभी गंगा घाट पर लगी लोहे की चेन को पकड़कर वो नीचे उतरते हैं. इस दौरान दो सुरक्षाकर्मी उनके पीछे उतरते दिखाई देते हैं. सामने से एक शख्स खड़ा होता है जो हाथ में मोबाइल लेकर मुख्य न्यायाधीश की पूजा करते हुए फोटो क्लिक करता है.
अचानक ही उनका पैर फिसलता है लेकिन वहां मौजूद दोनों सुरक्षाकर्मी अपना हाथ बढ़ाकर उन्हें पकड़ लेते हैं. सामने फोटो क्लिक कर रहा शख्स भी मुख्य न्यायाधीश की तरफ लपकता है लेकिन तब तक वो संभल जाते हैं. पीछे खड़े लोगों को भी लगता है कि कुछ हुआ है, जब तक वो वहां तक पहुंचते मुख्य न्यायाधीश सुरक्षाकर्मियों का हाथ पकड़कर ऊपर आ चुके थे.
#WATCH Uttarakhand: Ramesh Ranganathan, Chief Justice of Uttarakhand High Court had a narrow escape after he slipped while offering prayers at Sangam in Devprayag, earlier today. pic.twitter.com/lzRh5dH8aD
— ANI (@ANI) February 29, 2020
जाहिर है उत्तराखंड में गंगा नदी के किनारे कटान रोकने के लिए स्पर बनाए होते हैं, जिस पर बड़े-बड़े पत्थर रखे होते हैं. इन पत्थरों पर हरे रंग की काई लगी होती है जो काफी फिसलन भरी होती है.
और पढ़ें- दिल्ली हिंसा में अब तक 167 FIR दर्ज, पुलिस ने 885 लोगों को पकड़ा
कई बार इन काई की वजह से बड़ी दुर्घटना भी हो जाती है. गनीमत यह रही कि मुख्य न्यायाधीश इस हादसे में सुरक्षित बच गए. उन्हें किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई.