scorecardresearch
 

अपनी कैबिनेट के साथ आज सोनिया गांधी से मिलेंगे उत्तराखंड के CM हरीश रावत

राज्य से राष्ट्रपति शासन हटने और दोबारा सत्ता पर काबिज होने के बाद हरीश रावत का यह पहला दिल्ली दौरा है.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत गुरुवार दो दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान उनकी कैबिनेट भी साथ होगी.

सीएम रावत दोपहर करीब डेढ़ बजे देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. राज्य से राष्ट्रपति शासन हटने और दोबारा सत्ता पर काबिज होने के बाद हरीश रावत का यह पहला दिल्ली दौरा है.

कैबिनेट बैठक में फैसलों को लेकर चर्चा
इसके पहले गुरुवार सुबह सीएम हरीश रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग हुई, जिसमें कैबिनेट के पूर्व में लिए गए सभी फैसलों को लागू करने को लेकर चर्चा हुई.

राज्यपाल को कहा शुक्रिया
उत्तराखंड के सीएम ने राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्य में कानून-व्यवस्था और अन्य प्रशासन को बेहतर ढंग से चलाने के लिए राज्यपाल से मिलकर शुक्रिया भी अदा किया.

Advertisement
Advertisement