scorecardresearch
 

विवादों के तीरथ: ‘भगवान से मोदी की तुलना, महिलाओं के पहनावे पर सवाल’ वो बयान जिनपर हुआ बवाल

तीरथ सिंह रावत को पद संभाले हुए भले ही कुछ वक्त हुआ हो लेकिन इस छोटे से कार्यकाल में उन्होंने इतने बयान दे दिए हैं, जो लगातार चर्चा में हैं और तीरथ सिंह रावत पर सवाल उठाने का मौका दे रहे हैं. तीरथ सिंह रावत के ऐसे ही बयानों पर नज़र डालिए...

Advertisement
X
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बयानों के कारण सुर्खियों में तीरथ रावत
  • पहले भगवान राम से की थी पीएम मोदी की तुलना
  • अब महिलाओं के पहनावे पर बयान दे फंसे

देवभूमि उत्तराखंड में राजनीतिक बवंडर के बाद मुख्यमंत्री पद पर विराजमान हुए तीरथ सिंह रावत लगातार सुर्खियों में हैं. तीरथ सिंह रावत को पद संभाले हुए भले ही कुछ वक्त हुआ हो लेकिन इस छोटे से कार्यकाल में उन्होंने इतने बयान दे दिए हैं, जो लगातार चर्चा में हैं और तीरथ सिंह रावत पर सवाल उठाने का मौका दे रहे हैं. तीरथ सिंह रावत के ऐसे ही बयानों पर नज़र डालिए...

पेशी से कोई दिक्कत नहीं...
मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि कुंभ को लेकर कोई रोक-टोक नहीं होनी चाहिए. उन्होंने पिछली सरकार द्वारा लगाए गए नियमों को भी बदल दिया. 

तीरथ रावत ने अधिकारियों को साफ कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के यहां मेरी पेशी लगेगी, वे पूछेंगे.. डांटेंगे तो कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन कुंभ के अखाड़ों, व्यापारियों और लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

पीएम मोदी और राम...
तीरथ सिंह रावत का एक और बयान चर्चाओं में रहा, जो उन्होंने हरिद्वार के एक कार्यक्रम में दिया. तीरथ सिंह रावत ने कहा कि त्रेता और द्वापर युग में राम-कृष्ण हुए, जब राम ने समाज के लिए काम किया तो लोग उन्हें भगवान मानने लगे. आने वाले समय में भी लोग नरेंद्र मोदी को उसी रूप में मानने लगेंगे. जो काम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं उनकी जय-जयकार है. मोदी है तो मुमकिन है..  

फटी जींस पर बवाल...
अब ताजा बयान महिलाओं के फटी जींस पहनने को लेकर आया है, जिसपर हर ओर से तीरथ सिंह रावत पर हमला हो रहा है. बाल आयोग के एक कार्यक्रम में बोलते हुए तीरथ सिंह रावत संस्कार और संस्कृति के बारे में बात कर रहे थे. तब उन्होंने कहा कि आजकल के युवा पश्चिमी सभ्यता से प्रभावित हैं. 

उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि वो एक बार फ्लाइट में आ रहे थे, तब एक महिला अपने बच्चों के साथ उनके बगल में बैठी थी. महिला ने फटी हुई जींस पहनी हुई थी, जब मैंने पूछा तो महिला ने बताया कि वो एनजीओ में काम करती हैं. मैंने सोचा कि फटी जींस पहनकर वो समाज को क्या सिखाती होंगी, ये कैसे संस्कार हैं. तीरथ सिंह रावत के इसी बयान पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.

गौरतलब है कि तीरथ सिंह रावत अभी लोकसभा सांसद भी हैं और बीते दिनों जब त्रिवेंद्र सिंह रावत का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा हुआ तब उन्हें पार्टी ने मुख्यमंत्री बनाया. लेकिन, पद संभालने के बाद से ही वो सुर्खियों में बने हुए हैं. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement