उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को भड़ी हिंसा के आरोपियों के खिलाफ धामी सरकार सख्त एक्शन लेने के मूड में है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद जिलाधिकारी ने शूट एट साइट का ऑर्डर गुरुवार देर रात जारी कर दिया था. इस बीच अब मुख्यमंत्री ने कहा है कि पथराव और आगजनी से हुए नुकसान की भरपाई आरोपियों से की जाएगी.
सीएम धामी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड देवभूमि है. यहां पर ऐसे हालात कभी नहीं हुए. आरोपियों ने देवभूमि की फिजा और माहौल को खराब करने का प्रयास किया है. मैंने आज सवेरे कुछ पत्रकार साथियों से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि उनको जिंदा आग में झोंकने का भी प्रयास किया गया. एसडीएम रेखा कोहली से भी मैंने बात की. उन्होंने मुझे बताया कि किस तरह से उनके साथ वहां पर मारपीट हुई है, किस तरह से आगजनी हुई है, किस तरह से हत्या का प्रयास हुआ है.
उन्होंने कहा कि कोर्ट के निर्देशानुसार अतिक्रमण विरोधी अभियान चल रहा है. प्रशासन ने लोगों को पहले ही सूचित कर दिया था. प्रशासन पर पेट्रोल बम, पत्थरों से हमला किया गया था, आगजनी भी की गई. कुछ लोगों ने उत्तराखंड में तनाव पैदा करने की कोशिश की. कानून इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा. पूरी घटना का वीडियो फुटेज निकाला जा रहा है और जिन लोगों ने सरकारी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उनसे इसकी भरपाई की जाएगी. हम उन लोगों के साथ हैं जो घायल हुए हैं.
उत्तराखंड सीएम ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. इसमें जिन लोगों ने भी सरकार संपत्ति जलाई है या लोगों की संपत्तियां जलाई हैं, वाहन जलाए हैं उसके सारे विडियो फुटेज, फुट प्रिंट सभी उपलब्ध हैं. उसको चेक किया जाएगा, उस विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ-साथ यह भी है जांच का विषय है कि इतना सारे हथियार यहां पर कहां से आए. कानून अपना काम करेगा.