विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर हुए एक स्टिंग ऑपरेशन में घिरे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत मंगलवार सुबह पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे. सीबीआई ने रावत को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था.
#Flash Uttarakhand CM Harish Rawat reaches CBI headquarters in Delhi, in connection with CD sting matter probe
— ANI (@ANI_news) May 24, 2016
राज्य में राष्ट्रपति शासन के दौरान एक स्टिंग ऑपरेशन में हरीश रावत विधायकों को अपने पाले में करने के लिए हर संभव कोशिश करने की बात कहते नजर आए थे.
रावत ने सीबीआई से मांगा था समय
इस मामले में सीबीआई को जांच सौंपी गई तो रावत को पूछताछ के लिए 9 मई को दिल्ली तलब किया लेकिन 10 मई को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होने की वजह से वह नहीं पहुंचे. उन्होंने सीबीआई से वक्त मांगा था. सीबीआई के सामने पेश होने से पहले उत्तराखंड के सीएम ने कहा, 'एक जिम्मेदार नागरिक की तरह मैं सीबीआई के सामने पेश होऊंगा, ताकि लोगों को यह न लगे कि मैं जांच से बच रहा हूं.'
As a law abiding citizen I will appear before CBI so that people won't get an impression that I'm trying to avoid the agency: Harish Rawat
— ANI (@ANI_news) May 24, 2016
बागी विधायक ने जारी की थी सीडी
बता दें कि स्टिंग ऑपरेशन का एक वीडियो जारी किया गया था, जिसमें रावत कथित रूप से कांग्रेस के बागी विधायकों का समर्थन हासिल करने के लिए सौदेबाजी करते नजर आ रहे थे. पार्टी के बागी विधायक हरक सिंह ने ये सीडी जारी की थी, जिसमें हरीश रावत विधायकों को लालच देते दिख रहे हैं. हरक सिंह ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के 9 बागी विधायकों के अलावा बीजेपी के विधायकों को भी खरीदने की कोशिश की जा रही थी.
सीबीआई जांच रद्द करने से कोर्ट का इनकार
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार को हरीश रावत के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन से जुड़ी सीबीआई जांच को रद्द करने से इनकार कर दिया था. रावत ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर जांच रद्द करने की मांग की थी.