उत्तराखंड में खटीमा से अपनी ही सीट हारे पुष्कर सिंह धामी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर आज जबरदस्त प्रदर्शन हुआ. भले ही होलाष्टक के कारण सीएम के नाम का ऐलान रोका गया हो लेकिन हकीकत तो भाजपा के लिए सत्ता का रास्ता साफ करने वाले सेनापति के हार जाने को ही माना जा रहा है.
'धामी ने राज्य में बदलाव किया'
आज धामी को दोबारा सीएम बनाए जाने को लेकर खटीमा में हुए जबरदस्त प्रदर्शन में कहा गया कि धामी को जब सत्ता दी गई थी तो भाजपा की हालत काफी पतली थी. सत्ता की चाबी मिलने के बाद धामी ने राज्य में ऐसा बदलाव किया कि भाजपा को राज्य में जबरदस्त सफलता मिली.
प्रदर्शनकरियों में दिखा गुस्सा
सैकड़ों प्रदर्शनकरियों में शामिल महिलाओं में धामी को मुख्यमंत्री बनाए जाने का ऐलान ना करने की लेकर काफी गुस्सा देखा गया. प्रदर्शन करने वालों में सभी जाति धर्म ओर उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया.
कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने धामी को हराया
बता दें कि धामी को कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने हराया है. कापड़ी ने उन्हें करीब पांच हजार वोटों से हराया है. भुवन पिछले चुनाव में भी धामी से केवल 2700 मतों के अंतर से हारे थे. इस बार वे 6951 मतों से जीते हैं. मुख्यमंत्री का चेहरा होने के बावजूद भी धामी को कांग्रेस ने कड़ी टक्कर दी.
गौरतलब है कि कापड़ी युवा नेता हैं और राज्य में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. युवाओं के बीच लोकप्रिय भुवन चंद कापड़ी उत्तराखंड यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वह उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस में जनरल सेक्रेटरी के पद पर भी रह चुके हैं.
इनपुट- राजेश छाबड़ा