पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराखंड के सीएम पद की शपथ ली. उन्होंने उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 12वें सीएम बन गए हैं. पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली. वे लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के सीएम बनने वाले पहले नेता हैं. देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए.
उधर, मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गुरुवार को कैबिनेट की पहली बैठक होगी. उन्होंने कहा कि आगामी दशक उत्तराखंड का होगा और हम इसे एक बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं. हम अपने राज्य के विकास के लिए आज से काम शुरू करेंगे.
पुष्कर सिंह धामी के अलावा इन 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली है.
- सतपाल महाराज- सतपाल महाराज चौबट्टाखाल (Chaubattakhal) सीट से विधायक हैं. वे 2017 में भी इसी सीट से विधायक चुने गए थे और बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. सतपाल महाराज कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते थे, लेकिन 2014 में वे बीजेपी में शामिल हो गए थे.
- प्रेम चंद्र अग्रवाल चार बार के विधायक हैं. वे बीजेपी सरकार में स्पीकर भी रहे हैं.
- गणेश जोशी ने मंत्रीपद की शपथ ली. वे मसूरी से विधायक हैं. गणेश रावत चार बार विधायक रहे हैं.
- धन सिंह रावत पिछली सरकार में भी मंत्री थे. वे संघ से जुड़े रहे हैं. वे श्रीनगर सीट से विधायक हैं.
- सुबोध उनियाल- पिछली सरकार में कृषि मंत्री थे. वे लोकदल और कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं. उनियाल नरेंद्रनगर से विधायक हैं. एनडी तिवारी के सलाहकार भी रहे हैं.
- रेखा आर्य- रेखा आर्य तीन सरकारों में मंत्री रही हैं, वे सोमेश्वर से विधायक हैं.
- चंदन राम दास- बागेश्वर सीट से विधायक हैं. आरक्षित सीट से लगातार चौथी बार जीत कर आए हैं. नगर पालिका के अध्यक्ष भी रहे हैं. 1980 में राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी.
- सौरभ बहुगुणा- पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे और हेमवती बहुगुणा के पोते हैं. सितारगंज से विधायक हैं.
पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 मंत्री भी शपथ ले रहे हैं. चंदन राम दास, रितू खंडूरी (स्पीकर), सतपाल महाराज, सुवोध यूनियाल, रेखा आर्य, गणेश जोशी, विनोद कंडारी, सौरभ बहुगुणा, धनसिंह रावत धामी सरकार में मंत्री होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए देहरादून पहुंच गए हैं.
पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देहरादून के परेड ग्राउंड पहुंचे.
Uttar Pradesh CM-designate Yogi Adityanath, Union Minister Nitin Gadkari and other BJP leaders attend the swearing-in ceremony of Uttarakhand CM-designate Pushkar Singh Dhami in Dehradun. pic.twitter.com/0BTPnPppYD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 23, 2022
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: उत्तराखंड: पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में होंगे 8 मंत्री, देखें पूरी लिस्ट
पुष्कर सिंह धामी थोड़ी देर में शपथ लेंगे. मंच पर नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा समेत तमाम नेता कार्यक्रम में पहुंच गए हैं.
Uttarakhand | CMs of BJP ruled states attend the swearing-in ceremony of CM-designate Pushkar Singh Dhami in Dehradun. Goa CM-designate Pramod Sawant and Rajasthan BJP leader Vasundhara Raje also present. pic.twitter.com/3lz3Uqqvcu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 23, 2022
पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 विधायक मंत्रिपद की शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि चंदन राम दास, रितू खंडूरी (स्पीकर), सतपाल महाराज, सुवोध यूनियाल, रेखा आर्य, गणेश जोशी, विनोद कंडारी, सौरभ बहुगुणा, धनसिंह रावत मंत्रिपद की शपथ लेंगे.
बीजेपी ने एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी पर भरोसा जताया है. वे विधानसभा चुनाव में खटीमा से हार गए. हालांकि, वे इस सीट से 2012 और 2017 में विधायक रहे हैं. बीजेपी ने चुनाव से कुछ महीने पहले ही धामी को राज्य का सीएम बनाया था. उनके नेतृत्व में बीजेपी को तो राज्य में जीत मिल गई, लेकिन वे अपनी सीट नहीं बचा पाए.