scorecardresearch
 
Advertisement

Pushkar singh dhami oath taking ceremony: PM मोदी की मौजूदगी में पुष्कर धामी की दोबारा ताजपोशी, कब कैबिनेट की पहली बैठक

aajtak.in | देहरादून | 23 मार्च 2022, 5:02 PM IST

Pushkar Singh Dhami Oath Ceremony: देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए. 

पुष्कर सिंह धामी ने ली सीएम पद की शपथ पुष्कर सिंह धामी ने ली सीएम पद की शपथ

पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराखंड के सीएम पद की शपथ ली. उन्होंने उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 12वें सीएम बन गए हैं. पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली. वे लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के सीएम बनने वाले पहले नेता हैं. देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए.

उधर, मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गुरुवार को कैबिनेट की पहली बैठक होगी. उन्होंने कहा कि आगामी दशक उत्तराखंड का होगा और हम इसे एक बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं. हम अपने राज्य के विकास के लिए आज से काम शुरू करेंगे.

3:00 PM (2 वर्ष पहले)

किस किस ने ली मंत्री पद की शपथ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पुष्कर सिंह धामी के अलावा इन 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली है.

- सतपाल महाराज- सतपाल महाराज चौबट्टाखाल (Chaubattakhal) सीट से विधायक हैं. वे 2017 में भी इसी सीट से विधायक चुने गए थे और बीजेपी सरकार में कैब‍िनेट मंत्री थे. सतपाल महाराज कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते थे, लेकिन 2014 में वे बीजेपी में शामिल हो गए थे.

- प्रेम चंद्र अग्रवाल चार बार के विधायक हैं. वे बीजेपी सरकार में स्पीकर भी रहे हैं. 

- गणेश जोशी ने मंत्रीपद की शपथ ली. वे मसूरी से विधायक हैं. गणेश रावत चार बार विधायक रहे हैं. 

- धन सिंह रावत पिछली सरकार में भी मंत्री थे. वे संघ से जुड़े रहे हैं. वे श्रीनगर सीट से विधायक हैं.  

- सुबोध उनियाल- पिछली सरकार में कृषि मंत्री थे. वे लोकदल और कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं. उनियाल नरेंद्रनगर से विधायक हैं. एनडी तिवारी के सलाहकार भी रहे हैं. 

- रेखा आर्य- रेखा आर्य तीन सरकारों में मंत्री रही हैं, वे सोमेश्वर से विधायक हैं. 

- चंदन राम दास- बागेश्वर सीट से विधायक हैं. आरक्षित सीट से लगातार चौथी बार जीत कर आए हैं. नगर पालिका के अध्यक्ष भी रहे हैं. 1980 में राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. 

- सौरभ बहुगुणा- पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे और हेमवती बहुगुणा के पोते हैं. सितारगंज से विधायक हैं. 

2:44 PM (2 वर्ष पहले)

ये 8 मंत्री भी ले रहे शपथ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 मंत्री भी शपथ ले रहे हैं. चंदन राम दास, रितू खंडूरी (स्पीकर), सतपाल महाराज, सुवोध यूनियाल, रेखा आर्य, गणेश जोशी, विनोद कंडारी, सौरभ बहुगुणा, धनसिंह रावत धामी सरकार में मंत्री होंगे. 

2:30 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी मंच पर पहुंचे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए देहरादून पहुंच गए हैं.

2:22 PM (2 वर्ष पहले)

ये नेता भी पहुंचे शपथ ग्रहण में

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देहरादून के परेड ग्राउंड पहुंचे. 

 

Advertisement
2:09 PM (2 वर्ष पहले)

ये 8 मंत्री लेंगे शपथ, देखें लिस्ट

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: उत्तराखंड: पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में होंगे 8 मंत्री, देखें पूरी लिस्ट
 

2:05 PM (2 वर्ष पहले)

मंच पर नेताओं का पहुंचना हुआ शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पुष्कर सिंह धामी थोड़ी देर में शपथ लेंगे. मंच पर नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा समेत तमाम नेता कार्यक्रम में पहुंच गए हैं. 

 


 

 

1:09 PM (2 वर्ष पहले)

धामी के साथ 8 मंत्री लेंगे शपथ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 विधायक मंत्रिपद की शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि चंदन राम दास, रितू खंडूरी (स्पीकर), सतपाल महाराज, सुवोध यूनियाल, रेखा आर्य, गणेश जोशी, विनोद कंडारी, सौरभ बहुगुणा, धनसिंह रावत मंत्रिपद की शपथ लेंगे. 

1:06 PM (2 वर्ष पहले)

चुनाव हारने के बावजूद बीजेपी ने जताया भरोसा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बीजेपी ने एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी पर भरोसा जताया है. वे विधानसभा चुनाव में खटीमा से हार गए. हालांकि, वे इस सीट से 2012 और 2017 में विधायक रहे हैं. बीजेपी ने चुनाव से कुछ महीने पहले ही धामी को राज्य का सीएम बनाया था. उनके नेतृत्व में बीजेपी को तो राज्य में जीत मिल गई, लेकिन वे अपनी सीट नहीं बचा पाए. 
 

Advertisement
Advertisement