उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान आजतक से बातचीत में कांवड यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सिर्फ़ “होस्ट स्टेट” हैं, बाकी राज्यों की भी इसमें भूमिका है. उन्होंने कहा कि लाखों लोगों की आस्था का विषय है और इसके लिए हम तैयार हैं. साथ ही अरविंद केजरीवाल पर भी धामी ने टिप्पणी की.
कांवड़ यात्रा पर क्या बोले धामी?
दरअसल, वार्षिक कांवड़ यात्रा को पहले उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व वाली सरकार ने कोरोना महामारी के के चलते रद्द कर दिया था. हालांकि, धामी के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद, उनकी सरकार ने उत्तराखंड राज्य से जुड़े वार्षिक धार्मिक तीर्थयात्रा पर अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का फैसला लिया.
यह पूछे जाने पर कि क्या इस मामले पर अभी तक कोई स्पष्ट फैसला आया है, धामी ने कहा, "उत्तराखंड केवल मेजबान है. हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों से करोड़ों लोग यात्रा के लिए आते हैं. ऐसे में इन राज्यों से बात करने के बाद निर्णय लिया जाएगा."
उन्होंने आगे कहा, "यह लाखों लोगों की आस्था की बात है. हालांकि, लोगों की जान को खतरा नहीं होना चाहिए. जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है. अगर यात्रा के कारण लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है तो भगवान इसे पसंद नहीं करेंगे."
अरविंद केजरीवाल पर कही ये बात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में उनका स्वागत है. लेकिन वो हमारे लिए कोई चुनौती नहीं हैं. जनता काम पर वोट देती है प्रोपगैंडा पर नहीं.
#Exclusive| उत्तराखंड के सीमावर्ती इलाकों से लोगों के पलायन पर देखिए क्या बोले @pushkardhami@MinakshiKandwal pic.twitter.com/NRO4uPrfYn
— AajTak (@aajtak) July 11, 2021
उत्तराखंड के बारे में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भू क़ानून की मांग पर पर हम विचार करेंगे. लेकिन ये कोई चुनावी मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि पलायन, रोज़गार, शिक्षा और स्वास्थ्य हमारा एजेंडा है.
पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ रावत के फटी जींस मामले पर जवाब देते हुए पुष्कर धामी ने कहा कि वक्त बदल गया है. नए विचार, नए अंदाज़ पर कोई रोक टोक नहीं है. लड़कियों को पूरी स्वतंत्रता है अपने फ़ैसले लेने की और पसंद चुनने की.
आखिर में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड और वहां के लोगों से विशेष लगाव है. हमारी सरकार ने सिर्फ शिलान्यास नहीं बल्कि लोकार्पण भी किए हैं. सड़कों और दुर्गम क्षेत्रों को जोड़ने में इतना काम किसी सरकार में नहीं हुआ.
गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम उत्तराखंड में होने वाले चुनावों को लेकर काफी एक्टिव हैं. रविवार को वो देहरादून पहुंचे. यहां उन्होंने हर महीने 300 यूनिट मुफ़्त बिजली देने का एलान किया. केजरीवाल ने कहा कि 'सत्ताधारी पार्टी के पास CM ही नही, इनकी पार्टी ख़ुद कहती है कि हमारा CM खराब, BJP में CM की लड़ाई चल रही है.' केजरीवाल ने आगे कहा कि 'उधर विपक्ष के पास नेता नही है, वो दिल्ली के चक्कर काटने में व्यस्त है, उत्तराखंड के विकास के बारे में कौन सोचेगा?'