scorecardresearch
 

हिंदू महीने के साथ जारी होंगे उत्तराखंड के सरकारी आदेश, CM धामी का फैसला

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में जारी की जाने वाली सरकारी अधिसूचनाओं और उद्घाटन पट्टिकाओं में विक्रम संवत और हिन्दू माह का जिक्र सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं, ताकि पारंपरिक समय-गणना मानकों को संरक्षित किया जा सके.

Advertisement
X
पुष्कर सिंह धामी
पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की सरकारी अधिसूचनाओं, गजट नोटिफिकेशन, उद्घाटन पट्टिकाएं और शिलान्यास शिलाओं में तारीख और महीने के साथ-साथ पारंपरिक भारतीय समय की गणना करने वाले सिस्टम विक्रम संवत और हिन्दू माह (यथा फाल्गुन, कृष्ण पक्ष/शुक्ल पक्ष) का स्पष्ट उल्लेख करने का निर्देश दिया है.

Advertisement

पुष्कर सिंह धामी का यह कदम राज्य की संस्कृति और परंपरा को संजोए रखने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मुख्यमंत्री ने इस पहल के लिए मुख्य सचिव को सामान्य प्रशासन विभाग को आवश्यक आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं. उनका मानना है कि विक्रम संवत भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा है और इसे सरकारी दस्तावेजों में शामिल करना राज्य की समृद्धि और परंपरा को प्रकट करता है.

यह भी पढ़ें: देहरादून में धामी सरकार का एक्शन, 31 अपंजीकृत मदरसों पर ताला, विरोध के बावजूद जारी कार्रवाई!

सीएम धामी ने नशामुक्त उत्तराखंड अभियान की शुरुआत की

इनके अलावा, मुख्यमंत्री धामी ने 'ड्रग्स फ्री उत्तराखंड' बाइक रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारी समिति डोईवाला, देहरादून द्वारा आयोजित की गई थी. संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी ने बताया कि यह रैली मुख्यमंत्री के नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान का हिस्सा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Illegal Madrasa: उत्तराखंड में धामी सरकार का बड़ा एक्शन, अवैध मदरसों पर लगे ताले

गीत एलबम 'देवभूमि मां औली बहार' भी किया गया लॉन्च

इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में गीत एलबम 'देवभूमि मां औली बहार' का भी विमोचन किया गया, जिसमें विभिन्न कलाकारों ने अपने संगीत और गायन का योगदान दिया है. इस प्रकार की गतिविधियां राज्य में सांस्कृतिक और सामाजिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जा रही हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी कल दिल्ली भी आ रहे हैं, जहां प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद वह पार्टी के उच्च नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement