उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी को नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. वे रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. संवैधानिक संकट खड़ा होने की वजह से तीरथ सिंह रावत ने बीते दिन अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. खटीमा विधानसभा सीट से दो बार से विधायक पुष्कर सिंह धामी ने 'आजतक' से बात करते हुए कहा कि पार्टी मेरे लिए मेरी मां है. उन्होंने मुझे हमेशा ही आंचल की छांव देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि वह सभी के साथ मिलकर काम करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह का आभार जताते हुए धामी ने कहा कि एक सिपाही के बेटे को सेवक के रूप में काम करने का मौका दिया गया. जो पार्टी, मां और जनता की अपेक्षाएं हैं, उनको पूरा करने की कोशिश करूंगा.
मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल कई नेताओं को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी में लोकतंत्र है, इसलिए सभी अपनी दावेदारी करते हैं और सबको आगे आने का अवसर मिलता है, लेकिन पार्टी परिस्थिति के हिसाब से फैसला करती है. जो भी दावेदार थे, वे काफी काबिल हैं. उनके साथ मिलकर काम करूंगा.
यह भी पढ़ें: 'लोग कहते थे कि बेटा CM बनेगा और...', आंसू पोंछते हुए बोलीं उत्तराखंड के नए CM की मां
आने वाले छह महीनों के रोडमैप के बारे में बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि हमारी पिछली सरकार ने काफी रोडमैप बनाया है. सरकार ने कई काम किए हैं. उन्हीं कामों को आगे बढ़ाया जाएगा. उत्तराखंड की जनता अच्छी तरह से जानती है कि किसने काम किया है और किसने सिर्फ तुष्टिकरण किया है.
वहीं, कोविड मैनेजमेंट और कुंभ मेले के दौरान सामने आए कथित फेक टेस्टिंग घोटाले पर धामी ने कहा कि उस पर कार्रवाई चल रही है. कोरोनाकाल में उत्तराखंड में बहुत काम किया गया है.
जब पुष्कर सिंह धामी से पूछा गया कि कल उनके साथ कुछ और मंत्री भी शपथ लेंगे तो उन्होंने कहा कि अभी इस पर हमारा होमवर्क चल रहा है. बता दें कि धामी उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. उन्हें आरएसएस का काफी करीबी माना जा रहा है और उत्तराखंड में बीजेपी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.