scorecardresearch
 

उत्तराखंडः CM तीरथ का दावा- आजादी के बाद राशन कार्ड पर कभी नहीं मिली चीनी, हम दे रहे हैं

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की जुबान एक बार फिर फिसल गई. इस बार उन्होंने बहुत बड़ा दावा कर दिया. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कभी राशन कार्ड पर चीनी नहीं मिली, लेकिन हम इस बार दे रहे हैं.

Advertisement
X
तीरथ सिंह रावत एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. (फाइल फोटो-ट्विटर)
तीरथ सिंह रावत एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. (फाइल फोटो-ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम तीरथ सिंह रावत की फिसली जुबान
  • 'कुछ भी हो, कभी चीनी नहीं दी गई'

तीरथ सिंह रावत जब से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने हैं, तब से ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अब एक बार फिर तीरथ सिंह रावत अपने एक ऐसे ही बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. इस बार उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने दावा कर दिया कि उत्तराखंड में आजादी के बाद से कभी चीनी नहीं दी गई. 

Advertisement

दरअसल, शुक्रवार को ही सीएम तीरथ सिंह रावत ने कैबिनेट मीटिंग में चीनी देने का फैसला लिया था. इसके तहत तीन महीने यानी जून, जुलाई और अगस्त में 2 किलो चीनी हर कार्ड पर 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से दी जाएगी.

अपने इसी फैसले का गुणगान करते हुए उनकी जुबान फिसल गई. शनिवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे सीएम रावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो कह रहे हैं, "चीनी कभी नहीं मिली, जब से देश आजाद हुआ. दुख में, कष्ट में, आपदा में कभी भी नहीं मिली. हम चीनी तीन महीने दे रहे हैं. कल ही मैंने कैबिनेट में पास किया है."

उनका ये बयान सामने आने के बाद विरोधियों को उन्हें घेरने का एक और मौका मिल गया है. इससे पहले भी तीरथ सिंह रावत अपने विवादित बयानों को लेकर घिरते रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement