scorecardresearch
 

उत्तराखंड: कोरोना वायरस के 102 नए मरीज, संक्रमितों की कुल संख्या 602

ताजा मामलों में ज्यादातर मरीज बाहर से यात्रा करके प्रदेश में आए हैं. प्रदेश में 89 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब भी 505 लोगों का इलाज चल रहा है.

Advertisement
X
कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 600 के पार
कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 600 के पार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अकेले देहरादून जिले के 55 मरीज
  • 505 लोगों का चल रहा है इलाज

उत्तराखंड में शुक्रवार को 102 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. यानी कि प्रदेश में इस महामारी से संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब 602 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों में से सर्वाधिक 55 मरीज अकेले देहरादून जिले के हैं जबकि अल्मोड़ा में 15, बागेश्वर और टिहरी में आठ—आठ, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में चार-चार, नैनीताल में तीन, पौड़ी और रूद्रप्रयाग में दो—दो तथा पिथौरागढ़ में एक मरीज है.

Advertisement

मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि ताजा मामलों में ज्यादातर मरीज बाहर से यात्रा करके प्रदेश में आए हैं. प्रदेश में 89 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब भी 505 लोगों का इलाज चल रहा है.

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के पांच मरीजों की मौत भी हो चुकी है जिनमें से तीन की मौत कोविड-19 की वजह से न होकर अन्य बीमारियों से हुई हैं जबकि एक अन्य की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. गुरुवार को भी कोरोना वायरस से संक्रमित एक कैंसर रोगी की मौत हुई थी, हालांकि उसकी मौत की सही वजह का अभी पता नहीं चला है. 

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,65,799 हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को सुबह आठ बजे से अब तक इस संक्रामक रोग से 175 लोगों की मौत हुई और 7,466 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ, संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,706 हो गई जबकि संक्रमितों की संख्या 1,65,799 पर पहुंच गई.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में 89,987 लोगों का उपचार चल रहा है, वहीं 71,105 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है.
 

Advertisement
Advertisement