scorecardresearch
 

यमुनोत्री में 127% तो केदारनाथ में 156% बढ़ गया फुटफॉल, चार धाम यात्रा के पहले 10 दिन में केदारनाथ पहुंचे 3 लाख 19 हजार श्रद्धालु

Char Dham Yatra: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में इस बार भारी इजाफा हुआ है. भीषण गर्मी के बावजूद देश के हर हिस्से से बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं.राज्य की मुख्य सचिव ने केंद्रीय गृह सचिव को बताया कि तीर्थयात्रा को सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.

Advertisement
X
चारधाम यात्रियों की संख्या पिछले दो साल के मुकाबले कई गुना बढ़ गई है
चारधाम यात्रियों की संख्या पिछले दो साल के मुकाबले कई गुना बढ़ गई है

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.  10 मई से शुरू हुई चार धाम यात्रा के पहले 10 दिन में 3 लाख 19 हजार तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंचे हैं. उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को एक वर्चुअल बैठक के दौरान केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को चार धाम यात्रा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में यात्रियों की संख्या में यमुनोत्री में 127%, केदारनाथ में 156% की वृद्धि देखी गई.

Advertisement

मुख्य सचिव ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को बताया कि इस वर्ष यात्रा सीजन के पहले दस दिनों में 138,537 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री के दर्शन किए, जो पिछले दो वर्षों की तुलना में 127% अधिक है. इसी तरह 128,777 श्रद्धालुओं ने गंगोत्री धाम के दर्शन किये जो पिछले दो वर्षों की तुलना में 89% अधिक हैं. केदारनाथ धाम में 319,193 श्रद्धालु आए, जो पिछले दो वर्षों की तुलना में 156% अधिक हैं और बद्रीनाथ धाम में 139,656 श्रद्धालु आए और यह भी दो वर्षों की तुलना में 27% अधिक हैं.

यह भी पढ़ें: चारधाम में श्रद्धालुओं की भीड़ ने बढ़ाई टेंशन, पर्यटन विभाग हुआ फेल तो ग्राउंड जीरो पर पहुंचे CM धामी

इन राज्यों से आ रहे हैं सबसे अधिक भक्त

उन्होंने आगे कहा कि 22 मई तक, कुल 3,118,926 पंजीकरणों में से, 486,285 भक्तों ने यमुनोत्री के लिए, 554,656 ने गंगोत्री के लिए, 1,037,700 ने केदारनाथ के लिए, 955,858 ने बद्रीनाथ के लिए और 84,427 ने हेमकुंड साहिब के लिए पंजीकरण कराया. सबसे अधिक भक्तों की संख्या वाले दस राज्य उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, बिहार, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ हैं.

Advertisement

यात्रा की निगरानी के लिए 850 सीसीटीवी कैमरे 

बैठक के दौरान सीएस रतूड़ी ने यह भी बताया कि पुलिस ने 56 पर्यटन सहायता केंद्र बनाए गए हैं. यात्रा की निगरानी के लिए 850 सीसीटीवी कैमरे और 8 ड्रोन लगाए गए हैं. उन्होंने केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर 1,495 वाहनों की क्षमता वाले बीस पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. उन्होंने पार्किंग प्रबंधन के लिए एक क्यूआर कोड-आधारित प्रणाली शुरू की और  यमुनोत्री और गंगोत्री यात्रा मार्गों पर नियंत्रित वाहन आवाजाही के लिए 3-4 होल्डिंग पॉइंट बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि केदारनाथ मार्ग पर बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं और ट्रैक रूट को साफ करने के लिए कुल 657 पर्यावरण मित्र तैनात किए हैं.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: CM धामी ने संभाली चार धाम यात्रा की कमान, टूरिस्ट बस में सवार होकर जाना श्रद्धालुओं का हाल

मुख्य सचिव के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग ने यात्रा मार्ग पर 12 मुख्य स्थानों पर 50 स्क्रीनिंग कियोस्क स्थापित किए हैं. इसके अलावा यात्रा मार्ग पर कुल 156 एम्बुलेंस तैनात की गई हैं. इसके अतिरिक्त, 8 ब्लड बैंक भी बनाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने 49 स्थायी स्वास्थ्य सुविधाएं और 26 चिकित्सा राहत पोस्ट बनाई हुईं. यात्रा मार्ग पर 22 विशेषज्ञ, 179 चिकित्सा अधिकारी और 299 पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किए हैं.

Advertisement

गृह मंत्रालय ने मांगी दैनिक रिपोर्ट

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस बात पर जोर दिया कि प्रशासन वर्तमान में यात्रा मार्ग पर यातायात प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से कड़ी निगरानी की जा रही है. उन्होंने बुजुर्गों, विकलांगों, बीमारों और बच्चों की सहायता पर विशेष ध्यान देने के साथ पंजीकरण और टोकन प्रणाली का पालन करने के महत्व को दोहराया.

केंद्रीय गृह सचिव ने मुख्य सचिव को धामों, यात्रा मार्गों और आयोजन स्थलों पर तीर्थयात्रियों की दैनिक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने जरूरत पड़ने पर भीड़ प्रबंधन के लिए एनडीआरएफ और आईटीबीपी का उपयोग करने का निर्देश दिया. उन्होंने भावी चारधाम यात्रा प्रबंधन की रणनीति बनाने के लिए एक समिति बनाने पर जोर दिया और यात्रा प्रबंधन की जमीनी स्तर पर सख्त निगरानी पर जोर दिया. केंद्रीय गृह सचिव ने उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए केंद्र की ओर से हर संभव मदद और सहयोग का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें: IRCTC के इस पैकेज से करें यूपी के कई धार्मिक स्थलों के दर्शन और चार धाम की यात्रा, जानें किराया समेत बुकिंग डिटेल्स

Live TV

Advertisement
Advertisement