उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मंदिरों में पोस्टर लगे मिले थे. इन पोस्टर्स पर साफ लिखा था कि मंदिर में गैर हिंदुओं का आना वर्जित है. राजधानी के मंदिरों में मिले इन पोस्टर्स को लेकर विवाद हुआ तो पुलिस कुछ भी कहने से बच रही थी. इस मामले ने तूल पकड़ा तो हरकत में आई पुलिस ने ये पोस्टर्स हटाए थे. अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
हिंदू युवा वाहिनी की ओर से धर्म की रक्षा करने की बात कहकर पोस्टर्स लगाए गए थे. हिंदू युवा वाहिनी का कहना था कि गैर हिंदू उनके धार्मिक स्थान में क्यों आएंगे, उनका वहां क्या काम? हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने साथ ही यह चेतावनी दी थी कि अगर कोई गैर हिंदू मंदिरों में पकड़ा गया तो उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया जाएगा.
हिंदू युवा वाहिनी की ओर से लगाए गए पोस्टर को लेकर विवाद होने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई थी. अब वाहिनी को पोस्टर लगाने का यह दांव उल्टा पड़ गया. पुलिस ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि, एक दिन पहले तक पुलिस कुछ भी कहने से बच रही थी पर मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी.
गौरतलब है कि देहरादून के सौ से अधिक मंदिरों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध के पोस्टर लगाए गए थे. हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि अगर कोई गैर हिंदू मंदिर परिसर में प्रवेश करेगा तो उसकी पिटाई की जाएगी. गैर हिंदुओं के मंदिर में प्रवेश पर पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया जाएगा.