scorecardresearch
 

नशे में धुत सरकारी अधिकारी ने तीन लड़कियों को कुचला, एक की मौत

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लॉक में नशे में धुत एक सरकारी अधिकारी ने तीन नाबालिग लड़कियों को अपनी कार से कुचल दिया. जिससे एक लड़की की मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लॉक में नशे में धुत एक सरकारी अधिकारी ने तीन नाबालिग लड़कियों को अपनी कार से कुचल दिया, जिसमें एक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गईं. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement

अधिकारी के मुताबिक कोटाबाग पुलिस चौकी प्रभारी रमेश चंद्र पंत ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र सिंह कोटाबाग का सहायक खंड विकास अधिकारी है. लड़कियों को कुचलने के बाद मौके से भाग रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: कार एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे थे एक्टर अजित, फैंस से बोले- तुम कब जिंदगी जीने वाले हो?

पंत ने बताया कि मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि सिंह दुर्घटना के समय नशे में था. पंत ने बताया कि लड़कियों की पहचान कनक बोरा (17) और माही बोरा (14) व उनकी सहेली ममता भंडारी (15) के रूप में हुई है. सभी कोटाबाग के नाथूनगर गांव की रहने वाली हैं.

उत्तराखंड मेले से लौट रही थीं लड़कियां

घटना के समय तीनों सोमवार को उत्तरायणी मेले से लौट रही थीं. पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि पीड़ितों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग ले जाया गया और बाद में उन्हें उच्च स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने माही को मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: AAP विधायक गुरप्रीत गोगी के सिर में कैसे लगी गोली? घरवालों ने पुलिस को बताई पूरी कहानी, बोले- ये एक्सीडेंटल फायर

Advertisement

वहीं, दुर्घटना में कनक और ममता गंभीर रूप से घायल हो गई हैं और उनका हल्द्वानी के साईं अस्पताल में इलाज चल रहा है. पंत ने बताया कि पीड़ितों की ओर से औपचारिक शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर लिया जाएगा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement