कोरोना वायरस पूरी दुनिया में पैर पसार चुका है. इसे लेकर भारत भी अलर्ट मोड पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वायरस को देखते हुए होली के अपने सार्वजानिक कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं. इसके बाद उत्तराखंड बीजेपी ने भी अपने सभी होली और सार्वजानिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. इसके लिए बीजेपी की प्रदेश कमेटियों को भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है.
देश में चल रहे कोरोना वायरस के खौफ के चलते उत्तराखंड भी पूरी तरह सतर्क हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग में लगातार हाई लेवल मीटिंगों का दौर जारी है, तो लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. पुलिस विभाग भी इसको लेकर सतर्क है. बीजेपी ने पार्टी हाईकमान के निर्देश पर होली मिलन के सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है.
ये भी पढ़ें- किस बात पर इतना गुस्सा हैं ओम बिड़ला, तीसरे दिन भी नहीं पहुंचे सदन में
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन की मानें तो जिस प्रकार से कोरोना वायरस का असर चल रहा है उसे देखते हुए बीजेपी ने भी होली के सभी सार्वजनिक कार्यक्रम जिसमें होली खेलना, आपस में गले मिलना या दूसरे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया.
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने कहा कि केंद्र में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय नेता ऐसे किसी भी होली के सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे. इस लिहाज से पार्टी ने सभी प्रदेश कमेटियों को एडवाइजरी जारी की है कि वह भी अपने प्रदेशों में होली के सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित करें.