उत्तराखंड के पंतनगर इलाके में एक हाथी करंट लगने के कारण अपनी जान गंवा बैठा. हाथी की मौत शनिवार शाम को हुई. बताया जा रहा है कि वह खाने और पानी की तलाश में जंगल की ओर आया था, लेकिन तालाब के पास ही बिजली की तारों की चपेट में आ गया.
Uttarakhand: An elephant was electrocuted to death in Pantnagar, yesterday. pic.twitter.com/v7837bjMQp
— ANI (@ANI) July 28, 2018
स्थानीय मीडिया के अनुसार, हाथी की उम्र करीब 12 साल थी. हाथी का शव पंतनगर यूनिवर्सिटी से जुड़े एक कॉलेज के पास मौजूद तालाब में मिला.
हादसे की खबर लगने के बाद वनविभाग अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि पहले हाथी का पोस्टमॉर्टम होगा जिसके बाद उसे दफना दिया जाएगा.
आपको बता दें कि आंकड़ों के अनुसार जून 2017 से लेकर जुलाई 2018 तक इस इलाके में 6 हाथी अपनी जान गंवा चुके हैं. इससे पहले भी एक हाथी अपनी जान करंट के कारण ही गंवा चुका है. इसके अलावा कुछ हाथियों की मौत ट्रेन से टकराकर हुई थी.