scorecardresearch
 

उत्तराखंडः प्रकाश पंत ने समाजसेवा के लिए छोड़ दी थी सरकारी नौकरी

उत्तराखंड वित्तमंत्री प्रकाश पंत का अमेरिका में निधन हो गया है. वो लंबे समय से फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे थे. 1980 में फार्मेसी में स्नातक करने वाले प्रकाश पंत ने समाजसेवा के लिए सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया था और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे.

Advertisement
X
प्रकाश पंत (फाइल फोटो- www.prakashpantbjp.com)
प्रकाश पंत (फाइल फोटो- www.prakashpantbjp.com)

Advertisement

उत्तराखंड के वित्तमंत्री प्रकाश पंत (58) का बुधवार को अमेरिका में निधन हो गया. उनके निधन पर उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. उनको पिछले कुछ समय से फेफड़े से संबंधित बीमारी थी, जिसका अमेरिका में इलाज चल रहा था. प्रकाश पंत का जन्म 11 नवंबर 1960 को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मोहन चंद्र पंत और कमला पंत के घर में हुआ था.

प्रकाश पंत ने 1980 में फार्मेसी में स्नातक किया और इसके बाद सरकारी नौकरी में लग गए. हालांकि उनका मन यहां रमा नहीं और उन्होंने समाजसेवा के लिए साल 1984 में सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.

प्रकाश पंत के राजनीति का सफर छात्र जीवन से ही शुरू हो गया था. वो छात्र राजनीति में बेहद सक्रिय रहे और 1977 में सैन्य विज्ञान परिषद में महासचिव और डिग्री कॉलेज में महासचिव चुने गए. इसके बाद प्रकाश पंत साल 1988 में नगर पालिक परिषद पिथौरागढ़ में सदस्य निर्वाचित हुए और साल 1998 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए. उस समय उत्तराखंड राज्य उत्तर प्रदेश का ही हिस्सा हुआ करता था.

Advertisement

इसके बाद 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ. वह उत्तराखंड राज्य के गठन आंदोलन में भी शामिल रहे. जब साल 2001 में उत्तराखंड की पहली विधानसभा का गठन किया गया, तो प्रकाश पंत को विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. वो उत्तराखंड विधानसभा के पहले अध्यक्ष थे. वो साल 2002 में पिथौरागढ़ सीट से चुनाव जीतकर फिर विधानसभा पहुंचे.

साल 2007 में उनको उत्तराखंड की दूसरी निर्वाचित सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया. इसके बाद जब उत्तराखंड में 2017 में विधानसभा चुनाव हुए, तो बीजेपी को शानदार जीत मिली और प्रकाश पंत को फिर से कैबिनेट मंत्री बना दिया गया. वो उत्तराखंड की मौजूदा त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में वित्तमंत्री थे.

प्रकाश पंत की राजनीति में दिलचस्पी थी. साथ ही उनको निशानेबाजी का भी बड़ा शौक था. उन्होंने साल 2004 में राष्ट्रीय निशानेबाजी में रजत पदक और राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता. प्रकाश पंत के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई दिग्गजों ने शोक जताया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'उत्तराखंड के वित्तमंत्री प्रकाश पंत के निधन से दुखी हूं. उनकी संगठनात्मक कौशल ने बीजेपी को मजबूत करने और प्रशासनिक कुशलता ने उत्तराखंड के विकास में अहम योगदान दिया. मेरी संवेदना उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ऊं शांति.'

Advertisement

वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट किया, 'उत्तराखंड में मेरे वरिष्ठ सहयोगी और प्रदेश के वित्तमंत्री प्रकाश पंत का अमेरिका में इलाज के दौरान स्वर्गवास होने का समाचार पा कर स्तब्ध भी हूं और व्यथित भी. प्रकाश पंत का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत और अपूर्णीय क्षति है. उनके निधन से हमारा तीन दशक पुराना साथ यादों में रह गया.'

Advertisement
Advertisement