scorecardresearch
 

उत्तराखंड: तेज बारिश बनी मुसीबत, मकान गिरने से एक लड़की की मौत

उत्तराखंड में भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. बागेश्वर में भारी बारिश के कारण मकान गिरने से एक लड़की की मौत हो गई. बागेश्वर जनपद के कांडा क्षेत्र में तेज बारिश से लकड़ी के बने एक मकान की छत टूट गई.

Advertisement
X
छत गिरने से 21 साल की लड़की की दबकर मौत
छत गिरने से 21 साल की लड़की की दबकर मौत

Advertisement

उत्तराखंड में भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. बागेश्वर में भारी बारिश के कारण मकान गिरने से एक लड़की की मौत हो गई. बागेश्वर जनपद के कांडा क्षेत्र में तेज बारिश से लकड़ी से बने एक मकान की छत टूट गई. घर के अंदर सो रही 21 साल की लड़की की दबकर मौत हो गई. इस हादसे के बाद बारिश के कारण उत्तराखंड में मरने वालों की संख्या 36 हो गई है. देश के कई हिस्सों में बारिश ने तबाही मचा रखी है.

उत्तराखंड के पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक में मॉनसून ने तबाही मचा रखी है. मौसम विभाग ने 19 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश से भूस्खलन के कारण होने वाले हादसे बढ़ गए हैं. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद से ही पुलिस देहरादून शहर के करीब या बीच से बहने वाली सभी नदियों-नालों के पास बसे लोगों को हटाने में लगी है.

Advertisement

बता दें हाल ही में राज्य में 14 अलग-अलग जगहों पर बादल फटे थे. बादल फटने के कारण 34 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं नए हादसे के बाद मरने वालों की संख्या 36 पर पहुंच गई है. सबसे ज्यादा मौतें चमोली जिले में हुई हैं. यहां 15 लोगों की मौत हुई.

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने 13 से 19 अगस्त तक के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. राज्य के निचले मैदानी जिलों में बाढ़ के खतरे का भी अलर्ट जारी हुआ है.

Advertisement
Advertisement