Haldwani News: उत्तराखंड के हल्द्वानी में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री एचआर बहुगुणा ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. घटना के बाद पुलिस उन्हें घायल हालत में सुशीला तिवारी हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बहुगुणा ने किन कारणों की वजह से सुसाइड किया, इसकी जांच की जा रही है. मृतक बहुगुणा रोडवेज में कर्मचारी भी थे. बहुगुणा ने अपने घर के पास बने ओवरहेड टैंक पर चढ़कर पुलिस के सामने खुद को गोली मारी. पुलिस के अनुसार, परिवार में विवाद के चलते बहू द्वारा उन पर लगाए गए गंभीर आरोपों के चलते बहुगुणा आहत थे.
बनभूलपुरा थाने के भगत कॉलोनी निवासी पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री व रोडवेज में कार्यरत एचआर बहुगुणा बुधवार की दोपहर करीब एक बजे घर के पास कुछ दूरी पर बने पानी टैंक पर चढ़ गए. काफी देर तक लोग व पुलिसकर्मी उन्हें उतरने के लिए मनाते रहे, मगर वे नहीं माने और कूदने को कहने लगे.
मौके पर पहुंची बनभूलपूरा पुलिस ने काफी समझाया और उन पर दर्ज केस में सही से जांच की बात कही, लेकिन इसी बीच उन्होंने खुद को तमंचे से गोली मार ली. इसके बाद पुलिस उन्हें घायल अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 31 अक्टूबर को बहुगुणा रिटायर होने वाले थे. घर में वह पत्नी, बेटे और बहू के साथ रहते थे. उनकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: बेटी को साथ रखने की जिद या कुछ और... पटना में 2 कत्ल और खुदकुशी की असल वजह क्या?
पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है. दो दिन पहले बहुगुणा की बहू ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस के अनुसार, मृतक के बेटे का कहना है कि उनकी भाभी की ओर से लगाए गए आरोप झूठे हैं.
बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में बहू ने कुछ आरोप लगाए थे, जिनसे वह आहत थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एचआर बहुगुणा से परिवार के एक सदस्य द्वारा तकरीबन 40 लाख रुपये की अवैध मांग किए जाने की बात भी सामने आ रही है. पारिवारिक कलह के बाद मुकदमा दर्ज होने और उसके बाद सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने से एचआर बहुगुणा मानसिक तौर पर आहत हो गए थे. इसके बाद ही उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया.
घर पर पड़ा ताला
एचआर बहुगुणा की मौत के बाद सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी उनके घर के बाहर लगाई गई है. हालांकि घटना के बाद से घर पर ताला पड़ गया था. बहुगुणा की पत्नी और बेटे अस्पताल में थे और उनकी बहू भी घर पर नहीं थी. एचआर बहुगुणा पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के कार्यकाल में कांग्रेस में शामिल हुए थे. लंबे समय तक कांग्रेस में रहने के दौरान दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे थे. बहुगुणा कर्मचारी संगठनों से भी जुड़े रहे. वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संघ के प्रदेश सचिव और परिवहन संघ के पूर्व संगठन मंत्री भी रहे. पुलिस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है.
रिपोर्टः राहुल धर्मवाल