scorecardresearch
 

अरुणाचल प्रदेश में तैनात गढ़वाल राइफल्स के 2 जवान 28 मई से लापता, नदी में बहने की आशंका

गढ़वाल राइफल्स के दो जवान 28 मई से लापता हैं. सेना की ओर से उनके घर वालों को 28 मई को पहला फोन किया गया था. उसके बाद दूसरी बार फोन 9 तारीख को आया, जिसमें बताया गया कि लांस नायक हरेंद्र नेगी और नायक प्रकाश राणा के नदी में बहने की आशंका है. 

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तराखंड के ऊखीमठ और रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं जवान
  • रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट के संज्ञान में मामला

उत्तराखंड के दो जवान अरुणाचल प्रदेश में 12 दिन से लापता हैं. दोनों जवान 7 गढ़वाल राइफल्स में तैनात हैं. ऊखीमठ के रहने वाले नायक प्रकाश राणा और हरेंद्र नेगी 28 मई से अपनी पोस्ट से लापता हैं. 34 वर्षीय नायक प्रकाश राणा की पत्नी ममता रावत ने बताया कि सेना की ओर से उन्हें 28 मई को पहला फोन किया गया था. उसके बाद दूसरी बार फोन 9 तारीख को आया, जिसमें बताया गया कि लांस नायक हरेंद्र नेगी और नायक प्रकाश राणा के नदी में बहने की आशंका है. 

Advertisement

दोनों जवानों के लापता होने की खबर मिलने के बाद से ममता राणा और रुद्रप्रयाग के रहने वाले लांस नायक हरेंद्र नेगी की पत्नी पूनम नेगी का भी बुरा हाल है. हरेंद्र नेगी का एक साल का बच्चा है और अभी 3 साल पहले ही उनकी शादी हुई थी. पूनम ने बताया कि हम मानने को तैयार हैं कि दोनों नदी के पास गए हों और किसी की सूचना नहीं. सेना साफ-साफ बताए कि क्या हुआ है. वहीं ममता राणा अपने दोनों बच्चे अनुज और अनामिका के साथ अपने पति की राह देख रहीं हैं. 

अजय भट्ट के संज्ञान में आया मामला 

ममता राणा ने बताया कि वहां (अरुणाचल प्रदेश) कोई भी फोन नहीं उठा रहा है. वहीं ममता को यकीन नहीं कि उनके पति इस तरह शाम को नदी किनारे गए होंगे और किसी को पता नहीं. सेना ने अभी इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि ममता राणा के मुताबिक, घर आये स्थानीय विधायक सहदेव पुंडीर ने रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के संज्ञान में इस मामले को लाकर परिवार को राहत देने की अपील की है. 

Advertisement

(अंकित शर्मा की रिपोर्ट)

 

Advertisement
Advertisement