scorecardresearch
 
Advertisement

चमोली त्रासदी: अब तक 10 शव बरामद, 150 से अधिक लोग अभी भी लापता

aajtak.in | चमोली | 08 फरवरी 2021, 12:49 AM IST

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से बड़ी तबाही हुई है. चमोली जिले जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई. आसपास के इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने की आशंका है, लिहाजा आसपास के इलाकों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. इससे ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा है. आईटीबीपी, NDRF और SDRG की कई टीमें मौके पर पहुंचीं हैं. श्रीनगर, ऋषिकेश और हरिद्वार में अलर्ट है. उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना स्थल पर पहुंच स्थिति की जानकारी ली है. हर अपडेट जानने के लिए पेज रिफ्रेश करते रहें.

चमोली में ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा (फ़ोटो- पीटीआई) चमोली में ग्लेशियर टूटने से बड़ा हादसा (फ़ोटो- पीटीआई)

हाइलाइट्स

  • चमोली में ग्लेशियर टूटा, धौलीगंगा नदी में बाढ़
  • ऋषिकेश बांध खाली किया, पानी का तेज बहाव
  • सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्थिति का जायजा लिया
  • आपदा प्रबंधन विभाग को स्थिति से निपटने का आदेश
11:28 PM (4 वर्ष पहले)

चमोली आपदा पर पर बीजेपी नेता उमा भारती का ट्वीट 

Posted by :- Ashish Mishra

चमोली आपदा पर पर बीजेपी नेता उमा भारती ने ट्वीट कर कि मैं इस दुर्घटना से बहुत दुखी हूं. उत्तराखंड देवभूमि है. वहां के लोग बहुत कठिनाई का जीवन जी कर तिब्बत से लगी सीमाओं की रक्षा के लिए सजग रहते हैं. मैं उन सबके रक्षा के लिये भगवान से प्रार्थना करती हूं. 

11:02 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम ने उत्तराखंड के सीएम को फिर किया फोन 

Posted by :- Ashish Mishra

उत्तराखंड के सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने राज्य में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करने के लिए फोन किया. इस मामले में यह उनका चौथा फोन कॉल था. 
Image

10:04 PM (4 वर्ष पहले)

ग्लेशियर की वजह से तपोवन के पास बनी झील, फिर से बढ़ने लगा जलस्तर

Posted by :- Ashish Mishra

चमोली हादसे के बाद अब डीएम ने टिहरी बांध से पानी छोड़ने का आदेश दिया है. कहा जा रहा है कि ग्लेशियर से झील बन गई और अब उसका जलस्तर बढ़ रहा है. 

10:01 PM (4 वर्ष पहले)

ऋषिकेश-जोशीमठ-माना रूट क्लियर 

Posted by :- Ashish Mishra

ऋषिकेश-जोशीमठ-माना रूट को बीआरओ द्वारा यातायात के लिए फिर से शुरू कर दिया गया. बाढ़ के कारण ये रूट जाम हो गया था. बीआरओ ने रूट से पत्थर आदि हटाकर रोड क्लियर कर दी है. 

बीआरओ ने रूट क्लियर किया
Advertisement
9:43 PM (4 वर्ष पहले)

जोशीमठ में नदी के जलस्तर बढ़ने की खबर झूठी 

Posted by :- Ashish Mishra

उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर जोशीमठ में नदी के जलस्तर बढ़ने सम्बंधित भ्रामक एवं तथ्यहीन खबर फैलाई जा रही है, जो पूर्ण रूप से अफवाह है. कृपया सभी से निवेदन है इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें, केवल ऐसे स्रोतों पर विश्वास करें जो विश्वसनीय हो. 

9:24 PM (4 वर्ष पहले)

चमोली हादसे में 7 लोगों की मौत, छह घायल और करीब 170 लापता

Posted by :- Ashish Mishra

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने के हादसे के बाद रेस्क्यू जारी है. इस बीच राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र ने बताया कि चमोली हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है. छह लोग घायल हैं और करीब 170 लोग लापता हैं.  
 

9:18 PM (4 वर्ष पहले)

सुरंग के अंदर रेस्क्यू जारी 

Posted by :- Ashish Mishra

NDRF के आईजी ने कहा कि विभिन्न एंजेसियां काम कर रही हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके. जो लोग सुरंग के बाहर फंसे थे उन्हें ITBP द्वारा सुरक्षित निकाला गया है. जो लोग सुरंग के अंदर फंसे हैं उन्हें बचाने का कार्य जारी है. 

 

9:08 PM (4 वर्ष पहले)

रात में विजिबिलिटी और मौसम की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में हो सकती है देरी

Posted by :- Ashish Mishra

NDRF एनडीआरएफ की तरफ से कहा गया है कि ऑपरेशन रात में भी चलेगा हालांकि स्पीड थोड़ा कम हो सकती है. क्योंकि विजिबिलिटी और मौसम की वजह से ऐसा हो सकता है. लोगों को ज्यादा से ज्यादा बचाने की कोशिश की जा रही है. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय अभी भी कंट्रोल रूम में मौजूद हैं. 

8:27 PM (4 वर्ष पहले)

IAF का C130J सुपर हरक्यूलिस विमान पहुंचा देहरादून 

Posted by :- Ashish Mishra

चमोली आपदा राहत कार्य के लिए IAF का C130J सुपर हरक्यूलिस विमान देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर उपकरणों के साथ पहुंचा. 

Advertisement
7:55 PM (4 वर्ष पहले)

पूरी रात चलेगा रेस्क्यू ऑपरेशन: NDRF सूत्र

Posted by :- kaushlendra singh

NDRF सूत्रों के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी रात चलेगा. रेस्क्यू में लगी सभी एजेंसी कोआर्डिनेशन के साथ काम कर रही हैं. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय कंट्रोल रूम में सब कुछ मॉनिटर कर रहे हैं. रात में भी गृह राज्य मंत्री कंट्रोल रूम से सब कुछ मॉनीटर करेंगे.

7:54 PM (4 वर्ष पहले)

चमोली: रात में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बिजली की व्यवस्था की गई

Posted by :- Ashish Mishra
चमोली में हादसे वाली जगह पर चौबीसों घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन करने के लिए लाइट की व्यवस्था की गई है. यहां आईटीबीपी, NDRF और SDRG की टीमें मुस्तैदी से राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. 


7:43 PM (4 वर्ष पहले)

त्रिवेंद्र रावत बोले- ऋषिगंगा प्रोजेक्ट पूरी तरह बर्बाद

Posted by :- kaushlendra singh

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आजतक से इस आपदा को लेकर विशेष बातचीत की. उन्होंने बताया कि रैणी गांव में हिमस्खलन हुआ था. उसके कारण चार छोटे झूला पुल और रैणी गांव में जो ऋषिगंगा प्रोजेक्ट था वो पूरी तरह बर्बाद हो गया. 2020 में ही इसमें बिजली बननी शुरू हुई थी. ये प्रोजेक्ट 13 मेगावाट का था. आज वहां पर कोई भी अवशेष नहीं है. तपोवन में एनटीपीसी का एक हाइड्रोप्रोजेक्ट निर्माणाधीन था जिसमें बड़ी संख्या में लोग काम कर रहे थे. रैणी वाले प्रोजेक्ट में 35-36 लोग काम पर थे जिनमें से 5-6 लोग सुरक्षित हैं. जिसमें दो पुलिस के जवान हैं जो वहां सुरक्षा ड्यूटी पर थे वो भी उसमें कालकवलित हुए हैं. तपोवन वाला जो प्रोजेक्ट है उसमें दो टनल है. एक टनल जो छोटी है उसमें सभी को बचा लिया गया है. और एक टनल जो लगभग ढाई किलोमीटर लंबी है, उसमें पहले तो प्रवेश ही मुश्किल था क्योंकि वहां दलदल बन गया है. उसमें तख्ते रखकर प्रवेश किया गया है. कल फिर वहां आईटीबीपी, सेना और एसडीआरफ की टीम जाएगी. भारत सरकार ने भी एनडीआरएफ की टीम भेजी है. सेना के तीन हेलिकॉप्टर और एयरफोर्स का भी एक हेलिकॉप्टर भेजा गया है. अभी तक जो मिसिंग है वो 130-135 के आसपास है. ये संख्या घट-बढ़ सकती है क्योंकि अभी कोई बताने की स्थिति में नहीं है. अभी पहला काम लोगों को बचाने का है.

7:09 PM (4 वर्ष पहले)

PM रिलीफ फंड से मृतकों के परिजनों को दिए जाएंगे 2 लाख रुपये

Posted by :- kaushlendra singh

पीएमओ ने जानकारी दी है कि पीएम मोदी ने उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर के टूटने से हुए दुखद हिमस्खलन के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये देने का फैसला लिया है.

7:03 PM (4 वर्ष पहले)

गाजियाबाद से देहरादून पहुंची NDRF की टीम

Posted by :- kaushlendra singh

गाजियाबाद से NDRF की टीम देहरादून पहुंच गई है. अब एनडीआरएफ की टीम देहरादून से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है.
 

Advertisement
6:54 PM (4 वर्ष पहले)

टनल मे चल रहे रेस्क्यू की कमान SDRF के कमांडेंट ने संभाली

Posted by :- kaushlendra singh

SDRF के कमांडेंट नवनीत सिंह भूल्लर ने टनल के अंदर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की कमांन संभाली. अत्यधिक मलबे ओर दलदल से भरे टनल में रेस्क्यू कार्य में अत्यधिक दिक्कतें आ रही हैं.
 

6:39 PM (4 वर्ष पहले)

NDRF के आईजी बोले- आपदा 2013 जितनी बड़ी नहीं

Posted by :- kaushlendra singh

उत्तराखंड आपदा को लेकर एनडीआरएफ के आईजी ने आजतक से विशेष बातचीत की. उन्होंने कहा रेसक्यू ऑपरेशन 24 से 48 घंटे तक जारी रह सकता है. बातचीत के दौरान उन्होंने इस बात की भी आशंका व्यक्त की कि 40-50 लोग नदी में बह गए होंगे. उन्होंने कहा, "हम बचे और मृत दोनों की तलाश कर रहे हैं. आपदा 2013 जितनी बड़ी नहीं है."

6:32 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तराखंड सीएम बोले- मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा 4-4 लाख रुपये का मुआवजा

Posted by :- kaushlendra singh

देहरादून वापस लौटे उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया को ताजा जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरी मदद कर रही है. पीएम मोदी और गृह मंत्री ने फोन पर तत्काल बात की और हरसंभव मदद की बात कही. एसडीआरएफ और मेडिकल टीम तैनात है. स्थानीय लोग आज अवकाश पर थे. इसके साथ उत्तराखंड के सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपयों का मुआवजा देने का ऐलान भी किया. उन्होंने बताया कि यूपी, बिहार, गुजरात सरकार ने भी मदद की पेशकश की है.

6:20 PM (4 वर्ष पहले)

डीआरडीओ की भी एक विशेष टीम गई उत्तराखंड

Posted by :- kaushlendra singh

DRDO के हिमस्खलन एक्सपर्ट की टीम भी उत्तराखंड के लिए एयरलिफ्ट की गई है. बता दें कि DRDO के पास हिमस्खलन की निगरानी और अग्रिम चेतावनी के लिए एक विशेष टीम है. डीआरडीओ की ये टीम राहत, बचाव और बाद में पुनर्वास कार्यक्रम में मदद करने के लिए भेजी गई है.

6:17 PM (4 वर्ष पहले)

मौसम विभाग ने कहा- 2 दिनों तक नहीं होगी बारिश

Posted by :- kaushlendra singh

मौसम विभाग ने नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को जानकारी दी है कि 2 दिनों तक कोई बारिश नहीं होगी इसलिए रेस्क्यू में किसी भी तरीके की दिक्कत नहीं आएगी. साथ ही आसपास के जो पड़ोसी गांव हैं उनको भी वाटर लेवल बढ़ने से कोई नुकसान अब नहीं होगा. निचले गांव में बाढ़ का खतरा नहीं है क्योंकि जल स्तर लगातार घट रहा है.

Advertisement
6:16 PM (4 वर्ष पहले)

सेंट्रल वॉटर कमीशन ने बताया- आसपास के गांवों को खतरा नहीं

Posted by :- kaushlendra singh

नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में सेंट्रल वॉटर कमीशन ने जानकारी दी कि नदी का जल स्तर कम हो रहा है. सेंट्रल वॉटर कमीशन ने NCMC को जानकारी दी कि आसपास के गांव को खतरा नहीं है. NCMC ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियां उत्तराखंड में सतर्क रहें.

6:12 PM (4 वर्ष पहले)

केंद्र सरकार ने भेजे नेवी के गोताखोर

Posted by :- kaushlendra singh

केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में नेवी के गोताखोरों को भी रेस्क्यू के लिए भेजा है. ताकि बेहतर तरीके से नदी में रेस्क्यू किया जा सके. बता दें कि अब तक एनडीआरएफ की 5 टीमें उत्तराखंड भेजी जा चुकी हैं.

6:10 PM (4 वर्ष पहले)

चमोली से देहरादून वापस लौटे CM रावत

Posted by :- kaushlendra singh

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत वापस देहरादून लौट आए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "मैं मौके पर स्थिति की समीक्षा करने के बाद देहरादून वापस आ गया हूं. मैं अब आपदा प्रबंधन दल से मिल रहा हूं जिसमें राज्य के अधिकारी और सेना और आईटीबीपी शामिल हैं. मैं शीघ्र ही प्रेस मीटिंग करूंगा और स्थिति पर सभी को अपडेट करूंगा."


 

6:07 PM (4 वर्ष पहले)

NCMC की बैठक हुई खत्म, मौजूदा स्थिति पर हुई चर्चा

Posted by :- kaushlendra singh

उत्तराखंड त्रासदी को लेकर चल रही नेशनल क्राइसिस मैनेटमेंट कमेटी (NCMC) की बैठक खत्म हो चुकी है. यह बैठक कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता में हो रही थी. उत्तराखंड की वर्तमान स्थिति को लेकर यह मीटिंग की गई थी. बैठक में गृह सचिव, विद्युत मंत्रालय के सचिव, ITBP के महानिदेशक, चीफ आईडीएस, NDMA के सदस्य, NDRF के डीडी, CWC के चेयरमैन, IMD के डीजी और DRDO के चेयरमैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. उत्तराखंड के मुख्य सचिव भी अपने अधिकारियों की टीम के साथ बैठक में शामिल हुए.

6:01 PM (4 वर्ष पहले)

प्रियंका बोलीं- राहत कार्यों में सहयोग करें कांग्रेस कार्यकर्ता

Posted by :- kaushlendra singh

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड त्रासदी को लेकर चिंता जताई है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने से आई त्रासदी की खबर बहुत दुखद है। इस मुश्किल समय में पूरा देश उत्तराखंड के निवासियों के साथ खड़ा है."

 

Advertisement
5:54 PM (4 वर्ष पहले)

रेस्क्यू में मदद के लिए चिनूक भी हैं तैयार

Posted by :- kaushlendra singh

उत्तराखंड के चमोली जिले में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए चिनूक हेलिकॉप्टर को स्टैंडबाय पर रखा गया है. गौरतलब है कि चिनूक हेलिकॉप्टर भारी भार उठाने में सक्षम हैं और ऐसे रेस्क्यू ऑपरेशन्स के लिए काफी मददगार हैं.

5:51 PM (4 वर्ष पहले)

तेजी से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

Posted by :- kaushlendra singh

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लोगों की जान बचाने के साथ-साथ आईटीबीपी के जवान लोगों में जोश भी भरते नजर आ रहे हैं.
 

5:38 PM (4 वर्ष पहले)

सोनिया ने उत्तराखंड त्रासदी पर जताई चिंता

Posted by :- kaushlendra singh

उत्तराखंड में 'ग्लेशियर टूटने', बाढ़ और विनाश की परेशान करने वाली खबरें सामने आने के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी अपनी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा, "मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों से अनुरोध करती हूं कि वे राहत और बचाव के प्रयासों में लोगों और अधिकारियों की मदद करें. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इस त्रासदी और संकट की घड़ी में उत्तराखंड के लोगों के साथ खड़ी है."

5:28 PM (4 वर्ष पहले)

NDRF ने बताया अब तक 10 शव निकाले गए

Posted by :- kaushlendra singh

उत्तराखंड त्रासदी को लेकर एडीआरएफ के कंट्रोल रूम से जानकारी दी गई है कि अब तक संयुक्त ऑपरेशन में 10 लोगों के शव मलबे से बाहर निकाले जा चुके हैं.

5:21 PM (4 वर्ष पहले)

स्थिति पर कैबिनेट सेक्रेटरी की मीटिंग

Posted by :- Varun Shailesh

नेशनल क्राइसिस मैनेटमेंट कमेटी (NCMC) की बैठक शुरू. कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. उत्तराखंड की वर्तमान स्थिति को लेकर मीटिंग हो रही है. कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक चल रही है. 

Advertisement
4:56 PM (4 वर्ष पहले)

सुरंग में फंसे सभी 16 रेस्क्यू

Posted by :- Varun Shailesh

तपोवन टनल में फंसे लोगों में से 16 लोगों को बाहर निकाला गया है. गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है कि सुरंग में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है.

4:41 PM (4 वर्ष पहले)

सुरंग में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश जारी

Posted by :- Varun Shailesh
4:25 PM (4 वर्ष पहले)

बाढ़ के पानी के साथ आए मलबा को हटाने का काम जारी

Posted by :- Varun Shailesh
4:20 PM (4 वर्ष पहले)

सुरंग में फंसे हैं 10-15 लोग

Posted by :- Varun Shailesh
तपोवन सुरंग में भरा मलबा
4:03 PM (4 वर्ष पहले)

ऋषिकेश, हरिद्वार में असर की आशंका कम

Posted by :- Varun Shailesh

उत्तराखंड फ्लैश फ्लड में बचाव कार्य जारी है. एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड त्रासदी में पानी के तेज बहाव का असर फिलहाल अभी तक सिर्फ श्रीनगर तक ही देखा जा रहा है. मैदानी इलाके जैसे ऋषिकेश और हरिद्वार में फिलहाल अभी इसके असर की कोई संभावना नहीं है. कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में अबसे थोड़ी देर में ही नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक होगी जिसके लिए प्रेजेंटेशन तैयार किया जा रहा है. कैबिनेट सेक्रेटरी की अध्यक्षता में यह बैठक होगी जिसमें गृह सचिव और केंद्र सरकार के आला अधिकारी शामिल होंगे.

Advertisement
3:51 PM (4 वर्ष पहले)

सुरंग में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश-CM

Posted by :- Varun Shailesh

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कर्णप्रयाग में आज 3 बज कर 10 मिनट पर नदी में पानी की बहाव की स्थिति से साफ़ है कि बाढ़ की सम्भावना बहुत ही कम है. हमारा विशेष ध्यान सुरंगों में फंसे श्रमिकों को बचाने में है और हम सभी प्रयास कर रहे हैं. किसी भी समस्या से निपटने के सभी ज़रूरी प्रयास कर लिए गये हैं.

3:49 PM (4 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संवेदना जताई, लोगों की सलामती की दुआ

Posted by :- Varun Shailesh
3:46 PM (4 वर्ष पहले)

फंसे लोगों को निकालना चुनौती

Posted by :- Varun Shailesh

त्रासदी के चलते नदी के किनारे इलाके पूरी तरह से तबाह हुए हैं. आईटीबीपी के लोगों के सामने यह चुनौती है कि सुरंग में फंसे लोगों को कैसे निकाला जाए. एनटीपीसी प्रोजेक्ट इनके फंसे होने की सूचना मिल रही है. यह भी जानना जरूरी है कि ग्लेशियर कैसे टूटा. ग्लेशियर टूटने से काफी मलबा है.  

3:33 PM (4 वर्ष पहले)

टनल में 15-20 लोगों के फंसे होने की आशंका

Posted by :- Varun Shailesh

ऋषि गंगा प्रोजेक्ट को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. यहां NTPC प्रोजेक्ट से 10 शव बरामद किए गए हैं. ITBP के डीजी ने यह जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि टनल में 15-20 लोगों के फंसे होने की आशंका है. प्रोजेक्ट पर करीब 120 लोग काम कर रहे थे. प्रोजेक्ट में काम करने वाले लोग तेज पानी में बह गए.

3:25 PM (4 वर्ष पहले)

हिंडन से उड़ाने की तैयारी में NDRF टीम

Posted by :- Varun Shailesh
Advertisement
3:21 PM (4 वर्ष पहले)

चमोली त्रासदी से तबाह ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट

Posted by :- Varun Shailesh
चमोली त्रासदी में ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट तबाह (फोटो-PTI)
3:12 PM (4 वर्ष पहले)

चमोली के लिए NDRF की 3 टीम तैयार

Posted by :- Varun Shailesh

गाजियाबाद हिंडन से NDRF की 3 टीम उतराखंड से एयर लिफ्ट होने के लिये तैयार.

हिंडन से उत्तराखंड जा रही NDRF टीम
3:06 PM (4 वर्ष पहले)

150 लापता, 3 शव बरामद- प्रशासन

Posted by :- Varun Shailesh

आईटीबीपी के जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. इस बीच प्रशासन ने जानकारी दी है कि चमोली त्रासदी में करीब 150 लोग लापता हैं जबकि अभी तीन शव बरामद किए गए हैं. 

2:56 PM (4 वर्ष पहले)

ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त- गजेंद्र सिंह शेखावत

Posted by :- Varun Shailesh

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने के कारण ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त हुआ है और नदी का जल स्तर बढ़ने की सूचना मिली है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी को इस संबंध में सहायता का आश्वासन दिया है. हम इस घटना पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं.

2:51 PM (4 वर्ष पहले)

सीएम रावत मौके पर पहुंचे, लिया जायजा

Posted by :- Varun Shailesh
Advertisement
2:36 PM (4 वर्ष पहले)

गुजरात के यात्रियों को मदद देने की अपील

Posted by :- Varun Shailesh

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बातचीत की. गुजरात के फंसे सभी यात्रियों को मदद मुहैया कराने और सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के सिलसिले में बात की है. 

2:33 PM (4 वर्ष पहले)

100-150 के हताहत होने की आशंका

Posted by :- Varun Shailesh

उत्तराखंड के प्रमुख सचिव ओम प्रकाश ने समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि चमोली में ग्लेशियर टूटने से 100-150 के हताहत होने की आशंका है.

2:25 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल गांधी बोले- पीड़ितों की तुरंत मदद करे सरकार

Posted by :- Varun Shailesh

राहुल गांधी ने कहा कि चमोली में ग्लेशियर फटने से बाढ़ त्रासदी बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं उत्तराखंड की जनता के साथ है. राज्य सरकार सभी पीड़ितों को तुरंत सहायता दें. कांग्रेस साथी भी राहत कार्य में हाथ बटाएं.

2:23 PM (4 वर्ष पहले)

सेना के 600 जवान तैनात

Posted by :- Varun Shailesh

स्थिति से निपटने के लिए सेना के 600 जवानों को रवाना किया गया है. वायुसेना भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. 

2:17 PM (4 वर्ष पहले)

हर संभव मदद की जाएगी- अमित शाह

Posted by :- Varun Shailesh

अमित शाह ने कहा कि कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है. एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई हैं. सीएम से बात हो गई है. वायुसेना को अलर्ट पर रखा गया है. गृह मंत्री ने बताया कि वो भी शाम तक उत्तराखंड पहुंचेंगे. केंद्र सरकार की तरफ से हर तरह की मदद की जाएगी. 

Advertisement
2:08 PM (4 वर्ष पहले)

ITBP ने स्थिति का जायजा लिया

Posted by :- Varun Shailesh

आईटीबीपी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर तपोवन और रैनी गांव के उस इलाके में नुकसान का जायजा लिया जहां ग्लेशियर टूटा है.

 

2:07 PM (4 वर्ष पहले)

ITBP की टीम मौके पर पहुंची

Posted by :- Varun Shailesh
2:04 PM (4 वर्ष पहले)

ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पर काम करने वाले 150 लापता

Posted by :- Varun Shailesh

चमोली में धौलीगंगा नदी में बाढ़ गई. इससे ऋषि गंगा प्रोजेक्ट को बहुत नुकसान हुआ है. इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे 150 लोग लापता हैं.

2:02 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने सीएम से की बात, मदद का आश्वान

Posted by :- Varun Shailesh
1:49 PM (4 वर्ष पहले)

NDRF की कुछ और टीमें रवाना-शाह

Posted by :- Varun Shailesh
Advertisement
1:34 PM (4 वर्ष पहले)

त्रिवेंद्र सिंह रावत से गृह मंत्री अमित शाह ने की बात

Posted by :- Varun Shailesh

उत्तराखंड के वर्तमान हालात को लेकर के गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ-साथ आईटीबीपी के डीजी एसएस देसवाल से भी उन्होंने पूरी जानकारी ली. गृह मंत्रालय हालात पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान और डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारियों से भी गृह मंत्री ने बात की. राज्य में पूरी मदद के दिए निर्देश.

1:32 PM (4 वर्ष पहले)

चमोली में टूटा ग्लेशियर, देंखे तबाही की तस्वीरें

Posted by :- Varun Shailesh

चमोली: ग्लेशियर टूटने से उत्तराखंड में सैलाब, देखें-तबाही की तस्वीरें

1:30 PM (4 वर्ष पहले)

देखें किस इलाके में टूटा ग्लेशियर

Posted by :- Varun Shailesh
चमोली में टूटा ग्लेशियर
1:26 PM (4 वर्ष पहले)

अलकनंदा नदी का बहाव सामान्य- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

Posted by :- Varun Shailesh

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि राहत की खबर ये है कि नंदप्रयाग से आगे अलकनंदा नदी का बहाव सामान्य हो गया है. नदी का जलस्तर सामान्य से अब 1 मीटर ऊपर है लेकिन बहाव कम होता जा रहा है. राज्य के मुख्य सचिव, आपदा सचिव, पुलिस अधिकारी एवं मेरी समस्त टीम आपदा कंट्रोल रूम में स्थिति पर लगातार नज़र रख रही है.

1:22 PM (4 वर्ष पहले)

ITBP की राफ्टिंग टीम तैनात

Posted by :- Varun Shailesh

ITBP की राफ्टिंग टीम भी रेस्क्यू करने के लिए तैनात किया गया है. साथ ही गंगा नदी में ऋषिकेश के पास राफ्टिंग करने वाले लोगों को भी नदी से हटने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
1:22 PM (4 वर्ष पहले)

मंत्री मदन कौशिक बोले-अफवाह न फैलाएं

Posted by :- Varun Shailesh

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि एसडीआरएफ और लोकल प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गया है. अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें. कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं.

1:20 PM (4 वर्ष पहले)

धौलीगंगा नदी में बाढ़

Posted by :- Varun Shailesh
1:19 PM (4 वर्ष पहले)

हेल्पलाइन नंबर जारी

Posted by :- Varun Shailesh

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट किया,' अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें. कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं. मैं स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं- मेरी सभी से विनती है कि कृपया कोई भी पुराने वीडियो शेयर कर दहशत ना फैलाएं. स्थिति से निपटने के सभी ज़रूरी कदम उठा लिए गए हैं. आप सभी धैर्य बनाए रखें.'

1:18 PM (4 वर्ष पहले)

स्थिति से निपटने के लिए निर्देश-सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

Posted by :- Varun Shailesh

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि, 'चमोली जिले से एक आपदा की सूचना मिली है. जिला प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभागों को स्थिति से निपटने के लिए निर्देश दिया गया है. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है.'

1:18 PM (4 वर्ष पहले)

प्रोजेक्ट ऋषि गंगा को भारी नुकसान

Posted by :- Varun Shailesh

चमोली जिले के रैणी गांव के ऊपर वाली गली से ग्लेशियर टूट गया है जिस कारण यहां पावर प्रोजेक्ट ऋषि गंगा को भारी नुकसान हो गया है. साथ ही धौलीगंगा ग्लेशियर की तबाही के साथ तपोवन में बैराज को भी भारी नुकसान की सूचना मिल रही है. प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. अभी स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है कि इस तबाही में कितना नुकसान हो पाया है. प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है.

Advertisement
1:17 PM (4 वर्ष पहले)

धौलीगंगा नदी में अचानक बाढ़

Posted by :- Varun Shailesh

उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ स्थित धौलीगंगा नदी में अचानक बाढ़ आ गई है. सरकार ने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग को आपदा से निपटने के आदेश दिए हैं. जनता से निवेदन किया है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें. सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है.

Advertisement
Advertisement