scorecardresearch
 

उत्तराखंड: CM पुष्कर सिंह धामी ने मुंबई में किया रोड शो, उद्योग समूहों के साथ साइन किए 30,200 करोड़ के MOU

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार को मुंबई पहुंचे. उन्होंने यहां रोड शो किया और अपने राज्य के लिए कई उद्योग घरानों के साथ 30,200 करोड़ के MOU साइन किए. बता दें कि यह सारी कवायद उत्तराखण्ड में 8-9 दिसंबर को होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए की जा रही है.

Advertisement
X
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिए मुंबई पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी.
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के लिए मुंबई पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी.

उत्तराखण्ड में 8-9 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होने वाला है. इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 6 नवंबर को मुंबई में रोड शो किया. रोड शो के बाद अलग-अलग सेक्टर के उद्योग समूहों के साथ 30,200 करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए गए. जिन निवेशकों के साथ इन्वेंस्टमेंट MOU साइन किए गए हैं, उनमें टूरिज्म हॉस्पिटैलिटी सेक्टर, आयुष वेलनेस, मैन्युफैक्चरिंग, फार्मा सेक्टर, फूड प्रोसेसिंग, रियल एस्टेट-इंफ्रा, पंप्ड स्टोरेज, ग्रीन एंड रिन्यूएबल एनर्जी एवं ऑटोमोबाइल सेक्टर प्रमुख हैं. मुंबई पहुंचे सीएम धामी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात की. इस अवसर पर सीएम ने फडणवीस को उत्तराखंड के गौरव का प्रतीक पहाड़ी टोपी पहनाकर चार धाम आने का न्योता दिया.

Advertisement

सीएम ने मुंबई के कई उद्योग समूहों के साथ बैठक कर उनसे उत्तराखण्ड में निवेश करने की अपील की. सीएम ने कहा,'मजबूत नीतिगत ढांचे के तहत उत्तराखंड में निवेशकों के हित में कई नीतियां बनाई गई हैं. आप सभी के बीच से जब लोग उत्तराखण्ड में उद्योग लगाएंगे तो लोगों को पहाड़ों पर रोजगार मिलेगा. सिंगल विंडो सिस्टम सुचारू रूप से काम करे इसके लिए सरकार जुटी हुई है. उत्तराखण्ड में उद्योग लगाने के लिए अनुकूल वातावरण है. हम सभी को आमंत्रित करने के लिए आए हैं. हम सभी पॉलिसी बना कर आए हैं. आपके बीच से जो सुझाव आएंगे, उन्हें भी अमल में लाया जाएगा.'

सरकार भी साथ मिलकर करेगी काम

सीएम ने कहा,'प्रधानमंत्रीजी के देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए उत्तराखंड भी काम कर रहा है. हमारा उद्देश्य सिर्फ आपको आमंत्रित करना नहीं है, बल्कि आपके सहयोगी के रूप में काम करना है. आपके उद्योग चलते रहें, उसके लिए सरकार भी आपके साथ काम करेगी.' उन्होंने कहा,'अब तक रोड शो से लगभग एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश आ चुके हैं. देश ही नहीं बल्कि विदेशों के उद्यमी भी उत्तराखंड में निवेश करने को लेकर उत्साहित हैं.'

Advertisement

युवाओं को अवसर दिलाना प्राथमिकता

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में कई सेक्टर में काम करने की अनेक संभावनाएं हैं. राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ ही रोजगार के क्षेत्र में युवाओं को अधिक से अधिक अवसर मिले, इस दिशा में उत्तराखण्ड सरकार काम कर रही है. सीएम ने मुंबई में स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पहुंचकर स्टॉक एक्सचेंज में संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया और एनएसई की सांकेतिक बेल भी बजाई. इस अवसर पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एमडी एवं सीईओ आशीष कुमार चौहान, उत्तराखण्ड सरकार के सचिव विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा और कई दूसरे अधिकारी उपस्थित रहे. सीएम ने उद्योग समूहों के साथ जो बैठक की, उसमें मुख्य सचिव डॉ. एसएस सन्धु, सचिव डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी सहित कई उद्योग समूहों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

94 हजार करोड़ से ज्यादा के करार हुए

बता दें कि प्रदेश सरकार 4 अंतर्राष्ट्रीय रोड शो समेत कुल 8 रोड शो आयोजित कर चुकी है, जिसमें 94 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश करार हो चुके हैं. प्रदेश सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में आगामी दिसम्बर माह से पहले अधिकृत एमओयू को धरातल पर उतारने का काम शुरु कर दिया जाए. इसके लिए मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों पर उच्चस्तरीय अधिकारियों की तैनाती की गई है.

Advertisement

भारत के बाहर भी किए 4 रोड शो

सीएम धामी के नेतृत्व में अबतक देश से बाहर लंदन, बर्मिंघम, अबुधाबी, दुबई में 4 इंटरनेशनल रोड शो हो चुके हैं. जबकि देशभर में प्रदेश सरकार दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद में रोड शो कर चुकी है. बीते 14 सितंबर और 4 अक्टूबर को धामी सरकार दिल्ली में 26,575 करोड़, 26 और 27 सितंबर को ब्रिटेन में 12,500 करोड़, 17 और 18 अक्टूबर को यूएई में 15,475 करोड़ के निवेश का करार कर चुकी है. इसके अलावा 26 अक्टूबर को चेन्नई में 10,150 करोड़, 28 अक्टूबर को बेंगलुरु में 4,600 करोड़ और 1 नवंबर को अहमदाबाद में 24,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव का करार हुआ है. मुख्यमंत्री धामी का प्रदेश में ग्रीन इकोनॉमी पर विशेष फोकस है. वह अपनी नीति को पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं. धामी सरकार ईकोलॉजी और इकोनॉमी के साथ प्रदेश में निवेश की ओर आगे बढ़ रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement