scorecardresearch
 

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, गुटखा-पान मसाला एक साल के लिए किया बैन

उत्तराखंड सरकार ने राज्य में गुटखा और पान मसाले को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने राज्य में गुटखा और पान मसाले के निर्माण, भंडारण, वितरण और बिक्री पर एक साल के लिए पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisement
X
गुटखा पर रोक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गुटखा पर रोक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

  • गुटखा की बिक्री, भंडारण और बिक्री पर रोक
  • गुटखा की बिक्री पर एक साल के लिए प्रतिबंध

उत्तराखंड सरकार ने राज्य में गुटखा और पान मसाले को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने राज्य में गुटखा और पान मसाले के निर्माण, भंडारण, वितरण और बिक्री पर एक साल के लिए पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.

यह फैसला तंबाकू एवं निकोटिन युक्त गुटखा और पान मसाला जैसे पदार्थों के मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के मद्देनजर लिया गया है. आदेश में प्रतिबंध के कारणों के बारे में विस्तार से बताया गया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण मानव उपभोग के किसी भी उत्पाद में तंबाकू एवं निकोटिन के प्रयोग को प्रतिबंधित करता है.

पाया गया कि गुटखा, पान मसाला और विभिन्न नामों के तहत बेचे जा रहे कई अन्य उत्पादों में इनकी मात्रा बहुत ज्यादा है.

Advertisement

क्या बोले सीएम त्रिवंद्र सिंह?

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसे शुरुआत बताया है. उन्होंने कहा कि एक साल तक इस पर अमल कर जनता की प्रतिक्रिया लेना हमारा मकसद है. मुख्यमंत्री ने कहा कि तंबाकू उत्पाद और उनका सेवन उन युवाओं को नशे की गर्त में धकेल देता है. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी के जो लोग अब तक तंबाकू के सेवन से दूर हैं, उनको इससे दूर ही रखना हमारा पहला लक्ष्य है.

Advertisement
Advertisement