scorecardresearch
 

हल्द्वानी: भारी मात्रा में शराब बरामद, 5 हजार पेटियां जब्त

आबकारी विभाग ने छापेमारी में शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया. आबकारी विभाग की टीम अभी पेटियों की गिनती में जुटी है, क्योंकि अवैध शराब की मात्रा बहुत ज्यादा थी.

Advertisement
X
भारी मात्रा में शराब जब्त
भारी मात्रा में शराब जब्त

Advertisement

उत्तराखंड के हल्द्वानी में आबकारी विभाग ने एक निजी गोदाम में छापेमारी कर लगभग दो से तीन करोड़ की शराब बरामद की है. सूत्रों से मिली जानकारी के बाद आबकारी विभाग ने हरकत में आकर छापेमारी कर दी.

आबकारी के अधिकारी का कहना है कि यह किसी बड़े शराब माफियाओं का शराब का जखीरा हो सकता है. क्योंकि इसकी अनुमानित कीमत दो से तीन करोड़ की बताई जा रही हैं. हालांकि, आबकारी अधिकारी का कहना है कि लगभग 5000 पेटियां जो शराब पकड़ी गई हैं, अनुमानित कीमत 2 से 3 करोड़ है.

लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि इस इलाके में इतनी बड़ी मात्रा मैं अवैध शराब रखी गई थी इसके बावजूद आसपास रहने वाले लोगों को इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी. जो भी शराब माफिया थे उन्होंने बहुत ही शातिर अंदाज से गोदाम में शराब की अवैध खेप को संभाले रखा था.

Advertisement

वहीं इस शराब का जखीरा पकड़े जाने के बाद आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों का मानना है कि और शराब का गोदाम सियासत में पकड़ रखने वाले सफेदपोश नेताओं के करीबी हो सकते हैं. क्योंकि आने वाले चुनाव में भी इसका इस्तेमाल राजनीतिक पार्टियां कर सकती थी.

बता दें कि उत्तराखंड में कुछ समय बाद निकाय चुनाव और उसके बाद लोकसभा चुनाव भी नजदीक है. हालांकि, अभी तक आबकारी के हाथ उन सफेदपोशों से काफी दूर बताए जा रहे हैं. क्योंकि जो लोग अवैध शराब की खेप को गोदाम में रखे थे. वो कोई छोटी मछली नहीं हो सकती. विभाग का कहना है कि जो भी हो चाहे वो किसी भी राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक रखता हो या फिर किसी भी बड़े राजनीतिक दल से जुड़ा हो निश्चित ही जो भी होगा उसके खिलाफ विभाग कार्रवाही करेगा.

हालांकि, आबकारी की इस कार्रवाई के बाद से स्थानीय पुलिस भी सवालों के घेरे में हैं, मित्र पुलिस कहे जाने वाली उत्तराखंड पुलिस भी कहीं ना कहीं सवालों के घेरे में खड़ी नजर आ रही है. क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में पकड़ी गई शराब, जिसकी कीमत दो से तीन करोड़ की बताई जा रही है. इतनी भारी मात्रा में शराब रखी गई अवैध शराब कहीं ना कहीं स्थानीय पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़ा करती है. हालांकि, अभी तक विभाग को शराब माफिया का पता नहीं चल पाया है. लेकिन आबकारी अधिकारी का कहना है कि जिस व्यक्ति का यह गोदाम है. उसी के खिलाफ विभाग कार्रवाई करेगा.

Advertisement
Advertisement