scorecardresearch
 

पिस्तौल दिखाई, फिर मिर्च स्प्रे उड़ाया..., हरिद्वार में ज्वेलरी शॉप से दिनदहाड़े करोड़ों की लूट- Video

हरिद्वार के एक ज्वैलर्स शॉप में घुसकर बदमाशों ने करोड़ों रुपये की ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
हरिद्वार में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से करोड़ों की लूट
हरिद्वार में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से करोड़ों की लूट

हरिद्वार में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में डकैती डाली. यहां स्थित श्री बालाजी ज्वैलर्स में घुसकर डकैत करोड़ों के जेवरात लूटकर फरार हो गए. नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने शोरूम में घुसकर पहले मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल किया. जिससे सभी स्टाफ अचेत हो गए. उसके बाद करोडों रुपए का सोना लेकर फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई डकैती की घटना से शहर में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

इस घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने मौके पर पहुंचकर नारेबाजी भी की और अपना गुस्सा जाहिर किया. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने मिर्च स्प्रे डालकर और हवाई फायरिंग कर दहशत का माहौल बनाया और लूट को घटना को अंजाम दिया. फिलहाल मौके पर पुलिस आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को देख रही है.

यह भी पढ़ें: गुजरात: फूल बेचने वाली महिला की हत्या कर लूटे 1500, आरोपी का दावा- बीमार बेटे के इलाज के लिए नहीं थे पैसे

एसएसपी बोले जल्द गिरफ्तार होंगे बदमाश

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि रविवार को दिन में करीब 1.15 से 1.30 बजे के बीच में बालाजी ज्वैलर्स में एक डकैती की घटना हुई. जिसमें पांच बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में डकैती की घटना को अंजाम दिया और करीब 5 करोड़ के आसपास की ज्वेलरी को लूट लिया. पांचों लोग एक स्कूटी और एक मोटर साइकिल पर आते हुए दिखाई दिए हैं और इसमें हम लोग जल्दी ही सख्त कार्रवाई करेंगे.

Advertisement


मामले में ज्वैलर्स एसोसिएशन, हरिद्वार पंचपुरी के अध्यक्ष नीरज गुप्ता का कहना है कि श्री बालाजी ज्वैलर्स रानीपुर मोड़ पर है. वहां पर डकैती हुई है. जहां बदमाशों ने मिर्ची वाला स्प्रे डाल कर ज्वेलरी के स्टाफ को बेसुध कर दिया और करोड़ों रुपये लूट ले गए. इस तरह की घटना पहले भी हरिद्वार में हो चुकी है. तब बदमाशों ने मोरा तारा ज्वैलर्स शंकर आश्रम में डकैती की गई थी. उसके बाद भी प्रशासन पुलिस ज्वैलर्स की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं कर रहा है. 

मामले में एक अन्य व्यापारी अनिल पुरी का कहना है कि मुझे सूचना मिली थी कि वहां पर कोई घटना हो गई है. जब मैं यहां पर पहुंचा तो बदमाश भाग रहे थे. तब उनके मैनेजर ने बोला कि वह लोग जा रहे हैं. मैंने उनका पीछा किया उन्होंने पिस्तौल दिखा दी. उनकी गाड़ी का नंबर हरियाणा का था. बाइक पर तीन लोग सवार थे. बीच में बैठे व्यक्ति पर काले रंग का बैग था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement