कभी अपनी आबोहवा के लिए मशहूर देहरादून इस मौसम में गर्मी के सितम से जूझ रहा है. बीता रविवार शहर में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा.
पसीने से तर देहरादून
रविवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर के लोगों को इतनी गर्मी की आदत नहीं है. लिहाजा इस रोज सड़कें सूनी नजर आईं. ज्यादातर लोग सिर्फ जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकले. इससे पहले शनिवार को पारा 38.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था. पिछले दिनों शहर में मौसम सुहावना हो गया था. लेकिन शनिवार से गर्मी फिर लौट आई है.
मंगलवार को मिलेगी राहत
मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल देहरादून को तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक ही रहेगा. लेकिन छह और सात जून को अच्छी बारिश की संभावना है. शहर में तेजी से पेड़ों की कटाई को भी तापमान में बढ़ोत्तरी के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है.