उत्तराखंड में मंगलवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले हरीश रावत के लिए हाईकोर्ट से बड़ी राहत की खबर आई है. उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सोमवार को 9 बागी विधायकों की अर्जी खारिज कर दी, जिसके बाद ये विधायक मंगलवार को विधानसभा में शक्ति परीक्षण में हिसा नहीं ले पाएंगे. विधायकों ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है. इस पर कोर्ट शाम चार बजे फैसला सुनाएगा.
उत्तराखंड हाईकोर्ट की एकलपीठ ने यह फैसला सुनाया. बागी विधायकों ने विधानसभा स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल फैसले को हाईकोर्ट को चुनौती दी थी. स्पीकर ने इन विधायकाें को अयोग्य करार दिया था. दो दिन पहले न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की एकलपीठ याचिका पर दो घंटे से अधिक समय तक सुनवाई करते इस मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था.
बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी
बागी विधायकों ने हाई कोर्ट का फैसला आने के तुरंत बाद सुप्रीम कोर्ट में इसे चुनौती दी. चीफ जस्टिस ने मामले को जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच के पास भेज दिया, जो पहले से इस मामले की सुनवाई कर रहे थे. बेंच ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसले के लिए चार बजे का वक्त तय किया है.
कल भी हमें न्याय मिलेगा: रावत
फ्लोर टेस्ट की तैयारी में जुटे हरीश रावत ने बागी विधायकों पर नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश पर कहा, 'हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. हमारे साथ न्याय होगा इसकी उम्मीद है. आज न्याय मिला है आगे भी न्याय होगा, कल भी न्याय होगा.'
उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच में वह पूरा सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने सीबीआई से मोहलत मांगी है. जांच में सहयोग करूंगा. हर सवाल का जवाब दूंगा.'
बीजेपी अध्यक्ष पर साधा निशाना
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने कांग्रेस विधायकों को तोड़ने की कोशिश की है. बीजेपी नेता भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं लेकिन साबित नहीं कर पाते. उन्होंने कहा, 'मैं भ्रष्टाचार के मामले में जांच के लिए तैयार हूं.'
रावत को चाहिए 31 विधायकों का समर्थन
नौ बागी विधायकों की सदस्यता के मामले पर उच्च न्यायालय का फैसले का सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर राज्य विधानसभा में 10 मई को होने वाले शक्ति परीक्षण पर सीधा असर होगा. इन विधायकों के शक्ति परीक्षण में शामिल न होने के बाद अब उत्तराखंड में बहुमत के लिए हरीश रावत को 31 विधायकों का समर्थन चाहिए.
बीजेपी नेता ने भरा जीत का दम
बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि राज्य विधानसभा में बीजेपी फ्लोर टेस्ट में जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जिस तरह आरोप लग रहे हैं और स्टिंग में नेता फंस रहे हैं उससे साफ है कि कांग्रेस में अच्छी छवि के नेता बीजेपी का साथ देंगे.