scorecardresearch
 

दिल्ली के होटल मालिक सुसाइड केस में IPS का नाम आया सामने! हरकत में उत्तराखंड पुलिस

दिल्ली में होटल मालिक की आत्महत्या मामले में उत्तराखंड के एक आईपीएस अधिकारी का नाम जुड़ने से महकमे में खलबली मच गई है. इस संबंध में राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा दिल्ली पुलिस को एक पत्र भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि दिल्ली पुलिस गंभीरता से जांच करें, ताकि उस अधिकारी का नाम उजागर हो सके.

Advertisement
X
होटल मालिक के सुसाइड का केस
होटल मालिक के सुसाइड का केस

दिल्ली में होटल मालिक की आत्महत्या मामले में उत्तराखंड के एक आईपीएस अधिकारी का नाम जुड़ने के बाद उत्तराखंड पुलिस हरकत में आई है. राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा दिल्ली पुलिस को एक पत्र भेजा गया है. उधर, इस केस की सोशल मीडिया पर चर्चा के बाद महकमे में खलबली मची हुई है. 

Advertisement

एडीजी लॉ एंड आर्डर वी. मुर्गेश ने बताया कि इस मामले की दिल्ली पुलिस गंभीरता से जांच करें. ताकि उस अधिकारी का नाम उजागर हो सके, जिसके चर्चे हो रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि दिल्ली पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. पूरा प्रकरण सामने आना चाहिए.

बता दें कि नवंबर महीने में दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल गांव के सामने एक मकान में होटल मालिक ने आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट लिखा था. इसमें पार्टनरशिप के विवाद का जिक्र था. 

होटल मालिक ने लिखा था, "इस होटल में उत्तराखंड के आईपीएस का हिस्सा है. वह अपने हिस्से की रकम मांग रहे हैं". दिल्ली पुलिस ने सुसाइड नोट को बरामद कर सील कर दिया था. अब उत्तराखंड कैडर के इस अधिकारी की चर्चा सरकारी महकमे से लेकर सोशल मीडिया पर हो रही है.

Advertisement

डीजीपी उत्तराखंड ने कहा, "खेलगांव में 17-18 नवंबर की रात होटल मालिक अमित जैन ने आत्महत्या की थी. इस केस में राज्य के आईपीएस अधिकारी का नाम आने के बाद दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर मामले की जांच करने के लिए कहा गया है, ताकि सच्चाई सामने आ सके".

सुसाइड के वक्त फ्लैट में अकेले थे अमित जैन

अमित जैन की उम्र तकरीबन 46 साल थी. जिस वक्त उन्होंने फ्लैट में सुसाइड किया उस वक्त फ्लैट में उनके अलावा कोई और मौजूद नहीं था. 

पुलिस के पास आई पीसीआर कॉल

पूछताछ में पता चला कि अमित जैन अपने नोएडा स्थित नए घर से नाश्ता करके सुबह सीडब्ल्यूजी गांव स्थित अपने घर आए थे, जहां वह अपने परिवार के साथ शिफ्ट हो रहे हैं. वह अपने भाई करण को गाजियाबाद में उनके ऑफिस में छोड़ने के बाद एक कार में अकेले नए फ्लैट पर पहुंच गए.

 

Advertisement
Advertisement