scorecardresearch
 

उत्तराखंड: जागेश्वर धाम में पुजारी-प्रबंधक से भिड़े बीजेपी सांसद, गाली गलौज का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश की आंवला संसदीय सीट के सांसद धर्मेंद्र कश्यप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में सांसद मंदिर के पुजारी, प्रबंधक को भद्दी गालियां दे रहे हैं, साथ ही हाथापाई तक की नौबत भी आ गई है. 

Advertisement
X
वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब
वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप का वीडियो वायरल
  • जागेश्वर धाम के पुजारी से बदसलूकी

उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम (Jageshwar Dham) में दर्शन के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश की आंवला संसदीय सीट के सांसद (MP) धर्मेंद्र कश्यप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो (Viral Video) में सांसद मंदिर के पुजारी, प्रबंधक को भद्दी गालियां दे रहे हैं, साथ ही हाथापाई तक की नौबत भी आ गई है. 

क्या था पूरा मामला? 

मंदिर समिति के पुजारी का कहना है कि प्रबंधन समिति द्वारा सांसद को कोविड-19 के कारण वक्त पर मंदिर होने की बात कही गई, तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया.

Advertisement

वहीं, सांसद वीडियो में कहते हुए नजर आए कि दर्शन और मत्था टेकने के हजार रुपए मांगे जा रहे हैं. लेकिन फिर प्रबंधन समिति के द्वारा वीडियो में कहा जा रहा है कि अगर हमने हजार रुपए मांगे तो आप मंदिर में चल कर हाथ रख कर बोल दीजिए और भगवान भोलेनाथ की कसम खाकर सच बोलिए. 

यह ड्रामा फिर भी समाप्त नहीं हुआ, काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा मंदिर परिसर के अंदर चलता रहा. सैकड़ों लोग मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए. जिसके बाद सांसद साहब को वहां के लोगों ने घेर लिया जिसका बीच बचाव करने के लिए स्थानीय पुलिस और सांसद साहब के पुलिसकर्मी मौजूद रहे. 

अल्मोड़ा एसडीएम मोनिका के मुताबिक, बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप और उनके साथियों के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज कर ली गई है. 

Advertisement


कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

अब जब सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ तो भाजपा सांसद की इस हरकत पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज़ हो गई है. उत्तराखंड कांग्रेस के नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने सांसद के इस बर्ताव के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया, उनके साथ मंदिर समिति के सदस्यों ने भी प्रदर्शन किया. 

कांग्रेस नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि मंदिर और हिंदू धर्म की बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद अभी तक खुद ही सभ्य नहीं हो पाए हैं. बीजेपी के ऐसे सांसद जो कि मंदिर के अंदर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, साथ ही पुजारी और प्रबंधन के साथ मारपीट और अभद्र भाषा का प्रयोग और हाथापाई करते हुए नजर आ रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement