scorecardresearch
 

उत्तराखंड: छोटे से शहर के रहने वाले दीपक नेगी देश को जिता चुके हैं 8 गोल्ड मेडल

न्यूजीलेंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 12 देशों ने हिस्सा लिया. दीपक के 3 स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद कालाढूंगी में खुशी की लहर है.

Advertisement
X
दीपक नेगी
दीपक नेगी

Advertisement

मन में लगन और विश्वास हो तो मंजिल खुद चलकर पास आती है इसका सबूत है कालाढूंगी के रहने वाले दीपक नेगी. उत्तराखंड के एक छोटे से शहर कालाढूंगी के रहने वाले दीपक ने ना केवल अपने शहर का बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है. दीपक ने न्यूजीलैंड में आयोजित 19वीं ओशनिया मास्टर्स अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भारत के लिए तीन स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) और एक कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीते हैं.

न्यूजीलेंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 12 देशों ने हिस्सा लिया. दीपक के 3 स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद कालाढूंगी में खुशी की लहर है. न्यूजीलैंड से कालाढूंगी वापस लौटने के बाद स्थानीय लोगों ने दीपक का जोरदार स्वागत किया और उन्हें बधाई दी.

दीपक नेगी प्राइवेट नौकरी करते हैं. वो गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में अकाउंट मैनेजर के पद पर हैं. दीपक बताते हैं कि दिन- रात मेहनत करने के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने बताया कि उनकी शिक्षा भी कस्बे कालाढूंगी से हुई है और उन्होंने खेलकूद की प्रैक्टिस भी गली कूचों से ही की. दीपक अब तक देश के नाम 8 गोल्ड मेडल कर चुके हैं साथ ही एक कास्य पदक भी जीत चुके हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि कई सालों तक कालाढूंगी के लोगों ने इलाके में मिनी स्टेडियम बनाने की मांग की लेकिन जनप्रतिनिधियों ने इसके लिए कोई कदम नहीं उठाया. दीपक ने अपने बलबूते देश के लिए 3 स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया लेकिन अफसोस कि उनकी इस कामयाबी पर उत्तराखंड सरकार ने उन्हें बधाई देना तक उचित नहीं समझा.

Advertisement
Advertisement