scorecardresearch
 

स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तराखंड फिसड्डी, देहरादून समेत कई शहर रैंकिंग में पिछड़े, CM धामी ने अफसरों को दिए ये आदेश

उत्तराखंड को देवभूमि के रूप में हाइलाइट करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशभर में स्वच्छता संदेश फैलाने की आवश्यकता को जोर दिया. साथ ही कहा कि नगर सौंदर्यीकरण और जनसहभागिता भी बढ़ाई जाए. उन्होंने स्वच्छता अभियान में सामाजिक संगठनों के साथ सहयोग के लिए अधिकारियों को आदेश दिए.

Advertisement
X
CM धामी ने अफसरों को स्वच्छता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए
CM धामी ने अफसरों को स्वच्छता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए

2023 स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कारों में उत्तराखंड के खराब प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चिंता जताई. एक हाईलेवल मीटिंग में उन्होंने अद्वितीय स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने के निर्देश दिए. बता दें कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जिसे सुंदर वादियों के लिए जाना जाता है, वह 68वें स्थान पर रही है. इसके साथ ही ऋषिकेश, कोटद्वार, काशीपुर और रुद्रपुर जैसे अन्य शहरों ने भी नकारात्मक प्रदर्शन किया. रुद्रपुर तो स्वच्छता सर्वेक्षण की लिस्ट में 417वें स्थान पर रहा. 

Advertisement

इसके बाद सीएम धामी ने जागरूकता और जन सहभागिता के महत्व को बढ़ाते हुए एक साल के भीतर देहरादून, हरिद्वार, रुद्रपुर, हल्द्वानी और कोटद्वार की स्वच्छता रैंकिंग सुधारने की योजना बनाने के आदेश दिए. 

उत्तराखंड को देवभूमि के रूप में हाइलाइट करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशभर में स्वच्छता संदेश फैलाने की आवश्यकता को जोर दिया. साथ ही कहा कि नगर सौंदर्यीकरण और जनसहभागिता भी बढ़ाई जाए. उन्होंने स्वच्छता अभियान में सामाजिक संगठनों के साथ सहयोग के लिए अधिकारियों को आदेश दिए.

मीटिंग के दौरान सीएम धामी ने राज्य में पठन सांगत्य को बढ़ावा देने के लिए पुस्तकों का वितरण करने के लिए कहा. साथ ही प्रत्येक जिले और ब्लॉक में पुस्तकालय स्थापित करने के आदेश दिए. इस दौरान उन्होंने सरकारी कार्यक्रमों में खाद्य की बर्बादी को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने की बात कही.

Live TV

Advertisement
Advertisement