जहां दक्षिण भारत में सैलाब ने जीना दूभर किया है वहीं उत्तर भारत में भी कुदरत के कहर ने इंसानी जिंदगियों पर मुसीबत को पहाड़ तोड़ दिया. उत्तराखंड में बरसात भले ही थम गई हो, लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश और भूस्खलन से सैकड़ों जिंदगियां खतरे में पड़ गई हैं.
उत्तराखंड में भूस्खलन की सबसे ज्यादा खबरें बद्रीनाथ इलाके से आई जहां लामबगड़ में चट्टानों के लगातार धराशायी होने के चलते भारत को चीन की सीमा से जोड़ने वाला प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार बाधित होता रहा.
बद्रीनाथ के पास एक छोटे से गांव लामबगड़ में कुदरती आपदा की परेशानी सिर्फ इस साल की नहीं है बल्कि साल-दर-साल पहाड़ पर बसे इस गांव के रहने वाले 350 लोगों को हर साल कुदरत का कहर झेलना पड़ता है. पहाड़ी पर बसे इस गांव के लिए मुख्य सड़क नहीं है बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग से कच्ची-पक्की सीढ़ियों के जरिए चढ़ाई करके इन्हें अपना रोज का सफर तय करना होता है.
चंपा जैसी महिलाएं रोज पहाड़ी पर बसे एक छोटे से गांव से रोजमर्रा की चीजों के लिए इन्हीं खतरनाक फिसलन भरे रास्तों से नीचे उतरती हैं. चंपा का कहना है कि लगातार भूमि स्खलन से उनके गांव के खेत बह गए. आज भी जब तेज बरसात होती है तो ऊपर से पत्थर गिरते हैं और उनके घर हिलने लगते हैं.
चंपा जैसी महिलाओं को सबसे ज्यादा फिक्र अपने छोटे बच्चों को लेकर है जिन्हें स्कूल जाने के लिए इस पहाड़ से प्रमुख राजमार्ग पर आना पड़ता है जो लगातार भूस्खलन की चपेट में रहता है.
इस साल भूस्खलन से लामबगड़ गांव के खेतों का एक बड़ा हिस्सा नीचे राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर गया. गांव के ऊपर पहाड़ी इलाकों से भी भारी बरसात में तेज बहाव का खतरा बना रहता है. गांव में रहने वाले निरंकार का कहना है कि उन्हें भी दूसरे गांव वालों की तरह बरसात में अनहोनी का डर लगा रहता है. निरंकार कहते हैं कि गांव के कई घरों में दरारें आ गई हैं और लगातार हो रही बारिश से उनके गांव में भी भूमि कटाव का खतरा बना हुआ है.
गांव वालों का कहना है कि गांव में ना स्कूल है ना अस्पताल इसलिए बुनियादी सुविधाओं के लिए उन्हें रोज पहाड़ चढ़ना और उतरना पड़ता है. ऐसे में बरसात का मौसम और ऊपर से भूस्खलन उनके लिए रोज जिंदगी और मौत के संघर्ष जैसा है.
गांव में रहने वाले नारायण का परिवार भी अपने बच्चों को लेकर चिंतित है. नारायण कहते हैं कि सरकार ने विस्थापन के लिए सूची में नामजद किए गए सैकड़ों गांव में से उनके गांव को भी रखा था, लेकिन आज भी इनके गांव का विस्थापन नहीं हो पाया है. कुदरत के कहर का डर और बच्चों की चिंता से सहमा यह गांव रोज एक खतरे से लड़ रहा है.
लैंडस्लाइड से बचने के लिए इस राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊपर पहाड़ों पर जाल बिछाने की कोशिश की गई, लेकिन यह पूरा प्रयोग कुदरत के आगे ना काफी साबित हो रहा है. कई जगहों पर लैंडस्लाइड में पूरा का पूरा जाल नीचे बह गया तो वहीं बड़े-बड़े चट्टान किसी भी क्षण गिरने के लिए तैयार हैं. तेज बारिश हुई तो भूमिस्खलन और होगा और धीरे-धीरे पूरा गांव अपने साथ बहा ले जाएगा.
लामबगड़ गांव पवित्र बद्रीनाथ धाम के बेहद करीब है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु बद्रीनाथ की यात्रा के लिए आते हैं. इस धार्मिक क्षेत्र में विकास के दावे सरकार चाहे जितने करे, लामबगड़ गांव की तस्वीर सबूत है कि कैसे आज भी एक तबका बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. इनके लिए बरसात खूबसूरती नहीं बल्कि मुसीबत का सबब है.