नैनीताल जिले के नारायणनगर वन क्षेत्र में एक मादा तेंदुए की पहाड़ी से नीचे गिरकर मौत हो गई.
वन विभाग के सूत्रों ने आज यहां बताया कि लैंडसएंड इलाके में वन विभाग की टीम को कल गश्त के दौरान एक चार वर्षीय मादा तेंदुआ मृत मिली, जिसकी सूचना उन्होंने उच्चाधिकारियों को दी.
बाद में उसका पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें उसके पहाड़ी से गिरकर चोटिल होने से मौत की पुष्टि हुई. बाद में तेंदुए का शव जला दिया गया.