उत्तराखंड में पौड़ी जिले के डूंगरी गांव में तेंदुए ने हमला कर एक व्यक्ति को मार डाला.
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि गत बुधवार की देर रात हुई घटना की जानकारी कल तब हुई जब इलाके में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने रास्ते में शव पड़ा होने की जानकारी अपने अध्यापकों को दी.
तेंदुए के हमले का शिकार हुआ 42 वर्षीय रामचरण गांव के निकट स्थित परसुंडाखाल स्थित बाजार में टेलरिंग का काम करता था. रामचरण के अधखाए शव का पंचनामा भर उसका पोस्टमार्टम कराया गया और बाद में शव उसके परिजन को सौंप दिया गया.