उत्तराखंड में निकाय चुनाव के बाद आज फाइनल रिजल्ट घोषित हो गए. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कुल सात में 5 नगर निगम सीटों पर परचम लहराया है. जबकि दो सीट कांग्रेस के खाते में गईं. वहीं, पार्षद पद पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीजेपी-कांग्रेस कोे पछाड़ दिया है.
देहरादून नगर निगम सीट पर बीजेपी के सुनील उनियाल गामा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के दिनेश अग्रवाल को मात दी है. इसके अलावा ऋषिकेश, काशीपुर, हल्द्वानी और रुद्रपुर मेयर सीट पर भी बीजेपी ने परचम लहराया है. जबकि कांग्रेस ने हरिद्वार और कोटद्वार की सीटों पर फतह हासिल की है. यानी कुल सात में से 5 मेयर बीजेपी और 2 मेयर कांग्रेस के बने हैं.
कैबिनेट मंत्री के गढ़ में हारी बीजेपी
दूसरी तरफ कांग्रेस को कोटद्वार से राहत भरी खबर मिली है. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी हेमलता नेगी की हुई जीत हुई है. उन्होंने 1568 वोट से बाजी मारी है. जबकि दूसरे स्थान पर निर्दलीय विभा चौहान रही तो बीजेपी तीसरे स्थान पर चली गई. यहां एक और महत्वपूर्ण बात ये है कि कोटद्वार सीट से बीजेपी के हरक सिंह रावत विधायक हैं और वह कैबिनेट मंत्री हैं.
(कोटद्वार से विजयी प्रत्याशी हेमलता नेगी)
सीएम की सीट पर नहीं जीत सकी बीजेपी
अब तक के नतीजे जहां बीजेपी के लिए उत्साहित करने वाले रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गढ़ में ही कांग्रेस ने बीजेपी की जीत का स्वाद तीखा कर दिया है. डोईवाला सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत विधायक हैं और यहां नगर पालिका सीट पर कांग्रेस की सुमित्रा मनवाल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी नगीना रानी को मात दी है.
दिलचस्प बात ये है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहां चुनाव कैंपेन भी किया और पूरी ताकत से चुनाव लड़ाया, बावजूद इसके बीजेपी को हार का सामना पड़ा.
त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरक सिंह रावत के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को भी झटका लगा है. रानीखेत के जिस वार्ड से अजय भट्ट आते हैं, वहीं बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है.
बीजेपी के किले में चमकी कांग्रेस
बीजेपी का अभेद्य किला माने जाने वाले हरिद्वार में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. यहां कांग्रेस प्रत्याशी अनिता शर्मा ने बीजेपी की अन्नू कक्कड़ को 3467 मतों से हराया है. बीजेपी की यह हार उत्तराखंड सरकार में दूसरे नंबर के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के क्षेत्र में मिली है.
पार्षद चुनाव में निर्दलियों का डंका
वार्डों की बात की जाए तो निर्दलीय उम्मीदवारों का बोलबाला देखने को मिला है. 1064 पार्षद पद में से 992 के रिजल्ट जारी हो गए हैं. इनमें 543 सीटों पर निर्दलीयों ने जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस के खाते में 152 सीट गई हैं और बीजेपी के 289 पार्षद चुनकर आए हैं. दोनों प्रमुख दलों के अलावा बीएसपी के खाते में 4, आप के खाते में 2, यूकेडी के खाते में 1 और सपा के खाते में 1 सीट आई है.
उत्तराखंड की सात नगर निगम सीटों समेत 84 शहरी निकायों, 39 नगरपालिका परिषदों और 38 नगर पंचायतों के लिए 18 नवंबर को मतदान हुआ था.