scorecardresearch
 

उत्तराखंड में मंत्री का iPhone शपथ समारोह में 'गायब', फेसबुक पर लिखा- फोन आए तो रहें सावधान!

Uttarakhand News: उत्तराखंड में आज पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ राज्यपाल ने 8 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई.

Advertisement
X
देहरादून में मंत्री पद की शपथ लेते सौरभ बहुगुणा.
देहरादून में मंत्री पद की शपथ लेते सौरभ बहुगुणा.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 75 हजार रुपए के आसपास है iPhone 13 की कीमत
  • धामी सरकार में नए मंत्री बने हैं सौरभ बहुगुणा

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार में बुधवार को शपथ लेने वाले मंत्री सौरभ बहुगुणा (Saurabh Bahuguna) का कीमती मोबाइल (iPhone 13) गायब हो गया. राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान वह अपना मोबाइल फोन लेकर पहुंचे हुए थे. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी.

Advertisement

BJP सरकार के मंत्री सौरभ बहुगुणा ने फेसबुक पर लिखा, आज देहरादून परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मेरा मोबाइल फोन (iPhone 13) कहीं गिर गया है. ऐसे में अगर आप में से किसी को भी मोबाइल मिलता है तो आप मेरे फेसबुक पेज पर मुझसे संपर्क करें. अगर मेरे कांटेक्ट नंबर से किसी के पास कोई भी कॉल आता है तो कृपया सावधानी बरतें. 

हालांकि, कुछ देर बाद बीजेपी सरकार के मंत्री ने सोशल मीडिया से अपनी पोस्ट हटा दी. बता दें कि मंत्री सौरभ बहुगुणा उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के सबसे छोटे बेटे हैं. उनके दादा हेमवती नंदन बहुगुणा पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं. 

दरअसल, सितारगंज विधानसभा सीट से 2012 में विजय बहुगुणा विधायक निर्वाचित हुए थे. 2017 में उनके बेटे सौरभ बहुगुणा चुनावी बाजी जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. बीजेपी के सौरभ बहुगुणा के सामने कांग्रेस की मालती विश्वास को 28 हजार वोट से अधिक के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. 2022 में भी सौरभ पर भाजपा ने भरोसा जताया और उन्हें सितारगंज से उम्मीदवार बनाया था.  

Advertisement

बता दें कि उत्तराखंड में बुधवार को पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्हें उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 12वें सीएम बन गए हैं. पुष्कर सिंह धामी के साथ 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली. देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए. 

 

Advertisement
Advertisement