scorecardresearch
 

'इकोनॉमी-इकोलॉजी बैलेंस करने वाला होगा उत्तराखंड का विकास मॉडल', बोले CM धामी

इंडिया टुडे 'स्टेट ऑफ द स्टेट:उत्तराखंड फर्स्ट'कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे विकास का मॉडल इकोनॉमी और इकोलॉजी पर बैलेंस करने वाला होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार निवेशकों को राज्य में लाने के लिए तमाम कदम उठा रही है.

Advertisement
X
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इंडिया टुडे 'स्टेट ऑफ द स्टेट:उत्तराखंड फर्स्ट' का आयोजन कर रहा है. इस कार्यक्रम के पहले सत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. सत्र को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि हमारा राज्य एक नवोदित राज्य है, पीएम मोदी ने बाबा केदार के दरबार से कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा और हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं.

Advertisement

सीएम धामी ने कहा कि पर्यटन तो हमारे लिए प्रमुख है और साथ में बागवानी भी जैसे कई प्रमुख क्षेत्र हैं जिन पर हम काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जीएसटीपी अगले पांच साल में दोगुनी हो, उस पर हम काम कर रहे हैं.

सीएम धामी ने कहा, 'मैं पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं, जिस समय मुझे जिम्मेदारी दी गई थी, मुझे आभास तक नहीं था कि मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. मैं बचपन से सीखते हुए आया हूं कि सबसे पहले देश होता है, पार्टी दूसरे नंबर पर आती है और अंत में व्यक्ति आता है. जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई है, उसे ध्येय के रूप में स्वीकार किया है और पूरे मनोयोग से निभाने का काम किया है.'

जल्द लागू होगी समान नागरिक संहिता

Advertisement

समान नागरिक संहिता की बात करते हुए सीएम धामी ने कहा, 'हमने आम चुनाव में उत्तराखंड की जनता के सामने संकल्प रखा कि हम चुनाव जीतने के बाद समान नागरिक संहिता को लागू करेंगे.और उत्तराखंड की जनता ने एक मिथक तोड़ा और नया इतिहास बनाया कि किसी भी राजनीतिक दल को दूसरी बार सत्ता में  लाने का संकल्प लिया और निभाया. हमने सरकार के गठन होते ही कमेटी बनाई थी. इस कमेटी ने तमाम लोगों, संगठनों और संस्थाओं से उनके विचार लिए हैं, उनका संकलन लगभग फाइनल हो गया है जैसे ही हमें मिलेगा हम इसे लागू करेंगे.'

देहरादून में सजा आजतक का मंच, 'स्टेट ऑफ द स्टेट:उत्तराखंड फर्स्ट' में शिरकत करेंगे तमाम दिग्गज

राज्य में पर्यटन की संभावनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा, 'टूरिज्म में हमारे राज्य में अपार संभावनाएं हैं. उत्तराखंड ऐसा एक राज्य है जहां पर आप देखेंगे वहां आपको डेस्टिनेशन दिख जाएगा. टूरिज्म हर साल बढ़ रहा है. चार धाम यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, 38  साल यात्री अभी तक यात्रा कर चुके हैं और अभी तीन महीने बचे हुए हैं. इस बार पिछले बार के 48 लाख का आकंड़ा पार कर जाएगा. हम अगले 25 साल का प्लान कर रहे हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में सड़कें बन रही हैं.'

Advertisement

इकोनॉमी और इकोलॉजी वाला विकास का मॉडल

उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है और देहरादून से लेकर दिल्ली तक कई बार निवेशकों के साथ हम बैठक कर चुके हैं. हर क्षेत्र में एक नया कल्चर आए इसके लिए हमने नई शुरूआत की है और वो शुरूआत हमारी संकल्प से लेकर सिद्धि तक पहुंचेगी.जो सरलीकरण की हम बात कर रहे हैं वो जरूर होगा. हिमालय पर बसे हमारे सभी शहरों की धारण क्षमता का आंकलन कर रहे हैं. जहां भी आंकलन क्षमता से ज्यादा निर्माण कार्य हो गया है उसे हम रोकेंगे. हमारे विकास का मॉडल इकोनॉमी और इकोलॉजी पर बैलेंस करने वाला होगा. तांकि विकास भी हो और इकोलॉजी भी सुरक्षित रहे.

सड़क मार्ग से होंगे कैलाश मानसरोवर के दर्शन

सीएम धामी ने कहा, 'इस साल हमें मानसून के सीजन में हमें एक हजार करोड़ से अधिक का नुकसान झेलना पड़ा है. जो लोग इस मानसूनी सीजन में प्रभावित हुए हैं, उनका जनजीवन पटरी पर आए उनके लिए हम काम कर रहे हैं और उनके पुर्नवास के लिए कदम उठा रहे हैं. पुराने शहरों में हर साल हमारे यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. हमने अपने दो मंडलों (कुमाऊं और गढ़वाल) में एक-एक नए शहर बसाने का फैसला किया है. आने वाले समय में कैलाश मानसरोवर की पूरी यात्रा हमारे यहां सड़क मार्ग से पूरी हो जाएगी. अभी नया लिपुलेख जाने तक के लिए पांच किमी सड़क बननी है.सारी स्वीकृतियां मिल गई हैं और मौसम ठीक हो जाएगा तो वह शुरू हो जाएगा. जैसे ही ये सड़क बन जाएगी तो बहुत नजदीक से आपको यहां से कैलाश मानसरोवर के दर्शन हो जाएंगे.  ये एक नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन होगा.'

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement