scorecardresearch
 

उत्तराखंड: कुंभ के लिए नई गाइडलाइंस, इन राज्यों से आ रहे हैं, तो कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

उत्तराखंड में हरिद्वार कुंभ के दौरान एक आश्रम के 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. यहां के दो इलाकों में टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है. साथ ही कई राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए भी गाइडलाइन जारी कर दी है.

Advertisement
X
कुंभ में स्नान के लिए भी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है. (फाइल फोटो-PTI)
कुंभ में स्नान के लिए भी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आश्रम के 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
  • ऋषिकेश के दो इलाकों में टोटल लॉकडाउन
  • देहरादून के भी दो इलाके कंटेनमेंट जोन बने

उत्तराखंड में एक तरफ कुंभ हो रहा है और दूसरी तरफ कोरोना का कहर भी बढ़ता जा रहा है. हरिद्वार कुंभ के दौरान एक ही आश्रम से 32 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से हड़कंप मच गया है. कुंभ के दौरान कोरोना से बिगड़ते हालातों को संभालने के लिए सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. ये गाइडलाइंस 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लागू रहेंगी. 

Advertisement

कोरोना के मामले बढ़ने के बाद सरकार ने ऋषिकेश क्षेत्र के हरिपुर कलां और गीता कुटीर इलाके में पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया है. यहां लोगों को घर से बाहर निकलने पर भी मनाही रहेगी. इन इलाकों में सब्जी-राशन की व्यवस्था भी प्रशासन की तरफ से ही होगी. हर घर से सिर्फ एक ही व्यक्ति जरूरी सामान लाने के लिए निकल सकेगा, वो भी वहीं तक आ सकेगा, जहां जरूरी सामान की व्यवस्था रहेगी. इसका मतलब हुआ कि इन दोनों इलाकों में अब लोग बेवजह घर से न बाहर निकल सकेंगे और न ही घूम सकेंगे. इसके अलावा देहरादून शहर के भी दो एरिया को कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है. यहां भी टोटल लॉकडाउन रहेगा. जरूरी सामान खरीदने के लिए सरकारी मोबाइल वैन को लगाया जा रहा है. 

इन राज्यों से आने वाले लोगों को निगेटिव रिपोर्ट जरूरी
कोरोना के मामले बढ़ने के बाद अब दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों पर भी सख्ती लगाई जा रही है. 1 अप्रैल से महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान से आने वाले लोगों को अपने साथ कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लानी जरूरी होगी. ये आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट होना चाहिए और 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. मतलब उत्तराखंड आने के लिए इन राज्यों के लोगों को तीन दिन पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाकर उसकी निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. 

Advertisement

बीते 24 घंटों में 128 नए मामले
उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में कोरोना के 128 नए मामले सामने आए हैं. अब तक यहां 1,00,128 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़कर 1,713 हो गई है. पिछले 24 घंटों में दो लोगों की कोरोना से जान गई है. फिलहाल राज्य में 1,696 मरीजों का इलाज चल रहा है. बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 48 नए मामले देहरादून में आए हैं.

 

Advertisement
Advertisement