scorecardresearch
 

उत्तराखंड: अगले 36 घंटे भारी बारिश की आशंका, हाई अलर्ट जारी

उत्तराखंड में आफत की बारिश जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 36 घंटे उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका है. इसी को देखते हुए राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Advertisement
X

उत्तराखंड में आफत की बारिश जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 36 घंटे उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका है. इसी को देखते हुए राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Advertisement

राज्य में भारी बारिश को देखते हुए कई जगह स्कूल बंद कर दिए गए हैं. लोगों को सुरक्षित जगहों पर चले जाने की सलाह दी गई है. राज्य में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका जताई थी. बारिश से स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है. भारी बारिश के कारण चार धाम यात्रा भी स्थगित कर दी गई है.

बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते शारदा नदी का जलस्तर उफान पर है. जलस्तर कम करने के लिए बैराज से 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. जिसके चलते पीलीभीत के 12 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए. इन गांवों में काफी लोगों फंसे हुए हैं. जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का कहर जारी है. शिमला, सिरमौर, सोलन और किन्नौर में करीब 33 सड़कें लैंडस्लाइड के बाद की बंद कर दी गईं हैं. इस वजह से काफी लोग सड़कों पर ही फंसे हुए हैं.

 

Advertisement
Advertisement