उत्तराखंड में आफत की बारिश जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 36 घंटे उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका है. इसी को देखते हुए राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
राज्य में भारी बारिश को देखते हुए कई जगह स्कूल बंद कर दिए गए हैं. लोगों को सुरक्षित जगहों पर चले जाने की सलाह दी गई है. राज्य में हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका जताई थी. बारिश से स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है. भारी बारिश के कारण चार धाम यात्रा भी स्थगित कर दी गई है.
बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते शारदा नदी का जलस्तर उफान पर है. जलस्तर कम करने के लिए बैराज से 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. जिसके चलते पीलीभीत के 12 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए. इन गांवों में काफी लोगों फंसे हुए हैं. जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है.
उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का कहर जारी है. शिमला, सिरमौर, सोलन और किन्नौर में करीब 33 सड़कें लैंडस्लाइड के बाद की बंद कर दी गईं हैं. इस वजह से काफी लोग सड़कों पर ही फंसे हुए हैं.