scorecardresearch
 

पौड़ी गढ़वाल बस हादसा: शुरुआती जांच में खुलासा, नशे में था बस ड्राइवर

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के सतपुली में हुए बस हादसे में नया खुलासा हुआ है. प्रारंभिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि बस ड्राइवर गाड़ी चलाने के दौरान नशे में था जिसकी वजह से गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और इतना बड़ा हदसा हो गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के सतपुली में हुए बस हादसे में नया खुलासा हुआ है. प्रारंभिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि बस ड्राइवर गाड़ी चलाने के दौरान नशे में था जिसकी वजह से गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और इतना बड़ा हदसा हो गया.

उत्तराखंड में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. पौड़ी गढ़वाल के सतपुली में एक बस खाई में गिर गई. सांग्लाकोटी सड़क पर कबरा के पास हुए इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसके अलावा चमोली के गोपेश्वर में भी एक वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में एक की मौत और 9 लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement

बता दें इससे पहले उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह एक बस हादसे का शिकार हो गई थी. ये बस लखनऊ से दिल्ली आ रही थी, तभी आगरा के झरना नाले में जा गिरी. इस हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि ड्राइवर को गाड़ी चलाते वक्त नींद आ गई थी जिसकी वजह से बस झरना नाले में जा गिरी.

Advertisement
Advertisement