scorecardresearch
 

उत्तराखंड में राशन कार्ड पर सोनाक्षी और स्मिता पाटिल की तस्वीरें

सोनाक्षी सिन्हा, किरण खेर अगर उत्तराखंड के एक गांव से सब्सिडी वाले अनाज के लिए कतार में नजर आएं तो आपको कैसा लगेगा. ऐसा ही कुछ हो रहा है उत्तराखंड के रुड़की में.

Advertisement
X

सोनाक्षी सिन्हा, किरण खेर अगर उत्तराखंड के एक गांव से सब्सिडी वाले अनाज के लिए कतार में नजर आएं तो आपको कैसा लगेगा. ऐसा ही कुछ हो रहा है उत्तराखंड के रुड़की में.

Advertisement

उत्तराखंड की तीन महिलाओं के राशन कार्ड में इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तस्वीर छपी है. मीना देवी के राशन कार्ड में सोनाक्षी सिन्हा की तस्वीर छपी है, उषा के कार्ड में एक्ट्रेस से सांसद बनी किरण खेर की तस्वीर है,  हद तो तब हो गई जब 1986 में ही दिवंगत स्मिता पाटिल की तस्वीर सरिता नाम की महिला के कार्ड पर छपी मिली.

नियमों के मुताबिक घर की सबसे उम्रदराज महिला को घर का मुखिया माना जाता है और उसके नाम पर ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अनाज दिया जाता है. राशन कार्ड पर फोटो होना अनिवार्य माना जाता है. इस बारे में पूछे जाने पर जिलाधिकारी पंदियन शर्मा ने कहा , 'ये मामले हमारी नजर में आएं है. जिस राशन दुकान पर ये गड़बड़ी हुई उसे नोटिस भेजा जा चुका है. हमारी जांच में ऐसी और भी कई गड़बड़ियां सामने आई हैं दोषियों पर समुचित कारवाई की जाएगी.'

Advertisement
Advertisement