उत्तराखंड में हल्द्वानी नगर निगम ने बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद की की संपत्ति कुर्क कर ली है. शनिवार को पुलिस और प्रशासन की टीम बनभूलपुरा स्थित मलिक के घर पर पहुंची और आलीशान घर की सारी संपत्ति कुर्क कर ली गई.
कुर्की का वीडियो खुद सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस प्रशासन की टीम ने कुर्की के दौरान घर के दरवाजे तक उखाड़ ले गई.
पुलिस ने जारी किए फरार अभियुक्तों के पोस्टर
इस टीम की अगुवाई हल्द्वानी के एसपी सिटी हरबंस सिंह ने की जिसमें लालकुंआ की सीओ संगीता, हल्द्वानी के तहसीलदार सचिन और थानाध्यक्ष कालाढूंगी समेत पुलिस तथा प्रशासन की टीमें मौजूद रही. इस बीच बनभूलपुरा क्षेत्र हिंसा में शामिल फरार अभियुक्तों के पुलिस ने पोस्टर जारी किए हैं. सीसीटीवी फुटेज और वीडियो फुटेज के आधार पर अब लगातार पत्थरबाजी और दंगे में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश भी पुलिस तेजी के साथ कर रही है.
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी हिंसा: सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर, फेक न्यूज फैलाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
वही फरार अन्य दंगाइयों के घरों में भी प्रशासन और पुलिस की टीमों ने कुर्की करना शुरू कर दिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि आज बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मुईद सहित नौ लोगों का पोस्टर जारी किया गया है क्योंकि उनके कुर्की के आदेश पहले ही प्राप्त हो चुके थे.उनकी कुर्की के कार्रवाई भी गई है.
44 आरोपी गिरफ्तार
आपको बता दें कि हल्द्वानी नगर निगम ने बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के खिलाफ सरकारी संपत्तियों को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए सोमवार को दो करोड़ 44 लाख रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया था. साथ ही इन फरार दंगाइयों की संपत्ति के बारे में भी पुलिस द्वारा जानकारी जुटा कर कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा बनभूलपुरा हिंसा में शनिवार को दो दंगाइयों को और गिरफ्तार किया गया है अब तक गिरफ्तार दंगाइयों की संख्या 44 हो गई है.
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी हिंसा के 9 वांटेड... Nainital Police ने जगह-जगह चिपकाए पोस्टर, लोगों से की अपील
आठ फरवरी को भड़की हिंसा में उपद्रवियों ने प्रशासनिक अमले पर पथराव किया था और वाहनों को जलाने के बाद बनभूलपुरा पुलिस थाने को भी जला दिया था. घटना के दौरान पुलिस ने भी बल प्रयोग किया. इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि पुलिसकर्मियों और पत्रकारों समेत 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.