scorecardresearch
 

यू-टर्न बना काल या ब्रेक के नीचे फंसी बोतल? देहरादून एक्सीडेंट में हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने पर पता चला कि कार ने करीब छह किलोमीटर का रूट तय किया. हालांकि, इस रूट में जो बात अब भी सवाल खड़े कर रही है, वह है कांवली रोड पर स्थित पुलिस चौकी के सामने से लिया गया यू-टर्न. इसके बाद कार गोविंदगढ़, बल्लीवाला, सिनर्जी अस्पताल के सामने से गुजरते हुए ओएनजीसी चौक पर पहुंची, जहां यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि बल्लूपुर से पहले कार को धीरे चलाया गया था, लेकिन अचानक युवाओं ने इसकी रफ्तार तेज कर दी.

Advertisement
X
हादसे के बाद कार की ये हालत थी (फोटो- पीटीआई)
हादसे के बाद कार की ये हालत थी (फोटो- पीटीआई)

देहरादून के ONGC चौक पर सोमवार की रात को ट्रक-टोयोटा सड़क हादसे में 6 युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस हादसे के एकमात्र गवाह सिध्दहेश हैं जो इस समय आईसीयू में भर्ती हैं. जब तक उनको होश नहीं आ जाता, तब तक पुलिस के साथ-साथ 'स्मार्ट सिटी' भी मामले की एक-एक कड़ी जोड़कर जांच कर रही है. स्मार्ट सिटी की सीईओ सोनिका ने मामले को लेकर एक टीम गठित की और इस टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद टोयोटा को ट्रैक किया.

Advertisement

यू-टर्न बना काल?

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने पर पता चला कि कार ने करीब छह किलोमीटर का रूट तय किया. हालांकि, इस रूट में जो बात अब भी सवाल खड़े कर रही है, वह है कांवली रोड पर स्थित पुलिस चौकी के सामने से लिया गया यू-टर्न. इसके बाद कार गोविंदगढ़, बल्लीवाला, सिनर्जी अस्पताल के सामने से गुजरते हुए ओएनजीसी चौक पर पहुंची, जहां यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि बल्लूपुर से पहले कार को धीरे चलाया गया था, लेकिन अचानक युवाओं ने इसकी रफ्तार तेज कर दी.

120 किमी/घंटे से भी ज्यादा थी स्पीड

सीसीटीवी में रिकॉर्ड तस्वीरों के मुताबिक 1:18:40 के आसपास बल्लूपुर-ONGC रोड पर दो गाड़ियां दाखिल होती हैं तब उनकी गति कम थी. इसके बाद 400 मीटर के बाद सिनर्जी बस स्टॉप पर 1:19:26 पर दोनों गाड़ियां दिखाई देती हैं. सिनर्जी से हादसा होने तक टोयोटा ने 600 मीटर का सफर सिर्फ 13 सेकेंड में तय कर लिया. एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने इस बात को मानते हुए कहा कि, 'हमने जांच में पाया कि घटना स्थल से 600 मीटर पहले ही स्पीड तेज हुई थी क्योंकि बाकी जगहों पर हमने कैमरा चेक किया तो वहां गाड़ी की स्पीड सामान्य पाई. यह कहा जा सकता है कि गाड़ी की स्पीड 120 से ज्यादा रही होगी.'

Advertisement

टोयोटा गाड़ी की टाइमलाइन

रात 1:08:08 बजे वाडिया इंस्टीट्यूट से गाड़ी की यात्रा शुरू हुई. 1:08:57 बजे यह बल्लीवाला पहुंची और 1:09:32 बजे गोविंदगढ़. इसके बाद, गाड़ी रात 1:10:13 बजे कांवली रोड पुलिस चौकी पहुंची, जहां से यूटर्न लिया गया. फिर रात 1:16:07 बजे गाड़ी वापस कांवली रोड पुलिस चौकी पहुंची, 1:16:52 बजे गोविंदगढ़, और 1:17:27 बजे बल्लीवाला पहुंची. रात 1:19:26 बजे गाड़ी सिनर्जी अस्पताल के पास बीएमडब्ल्यू कार के साथ दिखी, और 1:19:38 बजे ओएनजीसी चौक पर हादसा हो गया.

सीसीटीवी रिकॉडिंग में देखा जा सकता है कि बल्लूपुर तक गाड़ी कम गति पर चल रही थी. इसके बाद बल्लूपुर चौक पर एक गाड़ी टोयोटा के पीछे आती है. सिनर्जी बस टॉप के कैमरा में 1:19:26 पर देखा गया कि दोनों गाड़ियां आसपास हैं और स्पीड में हैं. इसके बाद 1:19:38 पर हादसा हो जाता है और पीछे आ रही गाड़ी वहीं रुक जाती है, जैसा कि ONGC बस स्टॉप की होर्डिंग में रिफ्लेकशन को कैमरे ने रिकॉर्ड किया.

दूसरी गाड़ी को लेकर जानकारी आई सामने

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि, 'गाड़ी को लेकर हमने पूछताछ की है और गाड़ी स्वामियों को तलब भी किया है. हालांकि जांच में अब तक निकल कर आया है कि वो लोग अपने किसी रिलेटिव से मिलने मैक्स हॉस्पिटल जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ. उनकी गाड़ी काफी पीछे थी और वो हादसे के बाद भी मदद करने के लिए 25 मिनट तक रुके.' तस्वीरों में हादसे के बाद भी गाड़ी को वहां खड़े देखा गया था. सीसीटीवी की जांच में देखा गया कि दूसरी गाड़ी 1:46 पर सिनर्जी के सामने से निकल रही है.

Advertisement

ब्रेक के नीचे बोतल बनी वजह?

इस हादसे में देहरादून पुलिस की पड़ताल जारी है. एसएसपी अजय सिंह के अनुसार इस मामले में टोयोटा की टेक्निकल टीम से भी मदद ली जा रही जिसमें बोतल के ब्रेक के नीचे के एंगल को लेकर भी जांच जारी है. अभी टोयोटा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि एसएसपी अजय सिंह ने कहा है कि, 'बोतल के एंगल को लेकर जांच की जा रही है. टोयोटा में स्पीड और दूसरी चीजें रिकॉर्ड करने की डिवाइस हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई हैं. हालांकि हादसे के बाद ब्रेक लगने के निशान सड़क पर नहीं दिखाई दिए और जब पूरी गाड़ी का हिस्सा पीछे की ओर अंदर आ गया तो बोतल का एक्सीडेंट के बाद ब्रेक के पास गिरना मुश्किल लगता है. जांच अभी जारी है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement