scorecardresearch
 

उत्तराखंड: बीजेपी का आरोप- रावत के कहने पर फोन टैप कर रही है पुलिस

बीजेपी के प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि उसने जून 2015 से लेकर अब तक करीब 378 फोन कॉल्स रिकॉर्ड की हैं.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तराखंड बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राज्य की पुलिस ने पार्टी के कई नेताओं और हरीश रावत का विरोध करने वाले कांग्रेसियों के फोन टैप किए हैं. यही नहीं, उन्होंने कुछ पत्रकारों के फोन टैप किए जाने का भी आरोप लगाया है.

राज्य में बीजेपी के प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि उसने जून 2015 से लेकर अब तक करीब 378 फोन कॉल्स रिकॉर्ड की हैं.

राज्यपाल से शिकायत करेगी बीजेपी
बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया कि रावत लगातार विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिशों में जुटे थे. उन्होंने मामले की जांच के लिए राज्यपाल से शिकायत करने की योजना बनाई है. चौहान ने कहा कि कई लोगों ने इस बात की शिकायत की थी कि उनके फोन टैप किए जा रहे हैं और इससे उनकी प्राइवेसी छिन रही है. उन्होंने यह आशंका भी जताई कि अभी भी बीजेपी विधायकों और रावत के विरोधी कांग्रेस विधायकों के फोन टेप किए जा रहे हैं.

Advertisement

हरीश रावत पर लगाए आरोप
बीजेपी नेता ने कहा, 'मेरा मानना है कि पुलिस ने हरीश रावत के निर्देश पर ऐसा किया है. वह विरोधियों पर नजर रखना चाहते हैं. इसमें वो लोग शामिल हैं जो उनके राजनीतिक विरोधी हैं. कुछ पत्रकारों पर भी नजर रखी जा रही है.'

Advertisement
Advertisement