scorecardresearch
 

Uttarakhand Weather: केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन में दबी कार, 5 श्रद्धालुओं की मौत, IMD ने 3 दिन के लिए जारी किया रेड अलर्ट

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फाटा क्षेत्र के तरसाली में गुरुवार रात भूस्खलन के कारण कार में सवार पांच लोग मलबे में दब गए, लेकिन बारिश के कारण शुक्रवार को उनके शव बरामद किए गए. मृतकों में गुजरात के तीन और हरिद्वार का एक श्रद्धालु शामिल है. पुलिस ने कहा कि पांचवें पीड़ित की पहचान करने के प्रयास जारी है.

Advertisement
X
Kedarnath
Kedarnath

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का कहर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने देहरादून समेत छह जिलों में 14 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भारी भूस्खलन भी देखने को मिल रहा है. यहां भूस्खलन के मलबे में दबने से गुजरात के तीन तीर्थयात्रियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि मौसम विभाग ने शुक्रवार को अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी थी.

Advertisement

भूस्खलन के मलबे में दबे लोग, 5 की मौत

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फाटा क्षेत्र के तरसाली में गुरुवार रात भूस्खलन के कारण कार में सवार पांच लोग मलबे में दब गए, लेकिन बारिश के कारण शुक्रवार को उनके शव बरामद किए गए. मृतकों में गुजरात के तीन और हरिद्वार का एक श्रद्धालु शामिल है. पुलिस ने कहा कि पांचवें पीड़ित की पहचान करने के प्रयास जारी है.

छह जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार से सोमवार तक राज्य के छह जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने 14 अगस्त तक के लिए टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. बता दें कि केंद्र ने प्रशासन को चेतावनी जारी करते हुए पर्याप्त सावधानी बरतने को कहा है.

Advertisement

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बारिश प्रभावित कोटद्वार क्षेत्र का निरीक्षण किया, जहां कुछ दिन पहले भूस्खलन में एक व्यक्ति लापता हो गया था और कई पुल क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिससे एक बड़ी आबादी राज्य के बाकी हिस्सों से कट गई थी. धामी के स्थलीय निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक रितु खंडूरी भी उनके साथ मौजूद रहीं. धामी ने पौड़ी के जिलाधिकारी आशीष चौहान को गादीघाटी में क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत पर काम करने के निर्देश दिये. उन्होंने कोटद्वार और भाबर को जोड़ने वाले मालन नदी पर बने वैकल्पिक पुल का भी निरीक्षण किया.

अनावश्यक यात्रा से बचने का अनुरोध

पत्रकारों से बात करते हुए, धामी ने कहा कि सरकार का पहला प्रयास राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करना है जो मानसून की बारिश से बाधित हो गई है और आपदा से प्रभावित लोगों को जल्द सहायता और राहत प्रदान करना है. इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा और व्यवस्थाओं में कमियों को दूर किया जाएगा. धामी ने एक ट्वीट में कहा, मौसम विभाग की ओर से राज्य के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. सभी निवासियों और पर्यटकों से अनुरोध है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें. धामी ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन और एसडीआरएफ को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं और वह संबंधित अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर हर स्थिति पर नजर भी रख रहे हैं.

Advertisement

अब तक 58 लोगों की मौत

राज्य में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इस वर्ष अत्यधिक बारिश के कारण भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं से राज्य में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मानसून के दौरान विभिन्न घटनाओं में अब तक 58 लोगों की जान जा चुकी है और 37 लोग घायल हुए हैं, जबकि 19 अन्य लापता हैं. इसके अलावा, 1,167 घर क्षतिग्रस्त हो गए, जिनमें 33 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, और बड़ी मात्रा में कृषि भूमि भी बह गई. राज्य में बारिश के कारण सड़कों और पुलों को भी काफी नुकसान हुआ है.

 

Advertisement
Advertisement